मीठा खाना भला किसे खाना पसंद नहीं होता और जब बात चॉकलेट की हो तो मुँह पानी आना लाजमी है। बच्चों से लेकर बड़ी उम्र के लोगों तक बड़ी इच्छाओं से चॉकलेट खाना पसंद करते हैं। लेकिन हाल ही में वायरल चॉकलेट का एक वीडियो देखकर आपका मन भी घिना जाएगा। शायद कुछ लोग तो चॉकलेट खाने से भी तौबा कर ले । दरअसल हाल ही में चॉकलेट की जानी-मानी कंपनी कैडबरी की चॉकलेट में कीड़ा रेंगते मिला जिसका वीडियो देखकर लोग हैरान है।
ये वीडियो हैदराबाद के एक शख्स ने शेयर किया है
वायरल हो रहा ये वीडियो हैदराबाद के एक शख्स ने शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स हाथ में चॉकलेट पकड़े हुए हैं। पैकेट खोलते ही चॉकलेट के पीछे की तरफ एक कीड़ा रेंगता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में अब साफ़ देख सकते हैं की चॉकलेट में जिंदा कीड़ा रेंग रहा है। बताया जा रहा है कि शख्स ने चॉकलेट को शहर के एक मेट्रो स्टेशन से खरीदा था। शख्स वीडियो को अपने एक अकाउंट से शेयर कर दिया जिसे देखकर लोग हक्के-बक्के रह गए।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो कोरॉबिन जैंचियस @RobinZaccheus नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया ,रतनदीप मेट्रो अमीरपेट से खरीदी गई कैडबरी चॉकलेट में कीड़ा रेंगता हुआ मिला ,क्या इन उत्पादों की कोई गुणवत्ता जांच होनी चाहिए। सार्वजनिक स्वास्थ्य के खतरों के लिए कौन जिम्मेदार है । इस चॉकलेट के लिए उन्होंने 45 रुपए का भुगतान कि।
यावायरल हो रहे पोस्ट में ट्वीट करते हुए कंपनी ने लिखा ,मोंडेलेज इंडिया फूड्स प्राइवेट लिमिटेड सबसे बढ़िया क्वालिटी मानकों के बनाए रखने की कोशिश करते और हमें जानकर खेद है कि आपको इस खराब अनुभव का सामना करना पड़ा। अपनी चिंता के संविधान के लिए हमसे बात करें। पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स की तरह-तरह की प्रति क्रियाये दे रहे है।
केडबरी के इस रिप्लाई एक यूजर ने लिखा ,लगता है इस शख्स को हाई क्वालिटी वाली बहुत सारी चॉकलेट दी जाएगी। दूसरे लिखा ,अगर किसी पश्चिमी देश में हुआ होता तो आपको जैकपॉट मिल जाता है लेकिन हमारे देश में तो आपको रिफंड भी नहीं मिलेगा। एक ने कहा कि, मैं अपने भांजे भांजे को कैडबरी चॉकलेट नहीं दिलवाऊंगा।