समुद्र के आसपास लहरों का मजे लेने है तो अपना और अपने बच्चों का ध्यान जरूर रखें। समुंद्री जीव कभी भी की सैर के मजे को हादसे में तब्दील कर सकते हैं । इसी तरह का एक डरावना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे समंदर में शांत जीवी में शुमार सी लॉयन ने एक बच्ची को पानी में खींच लिया।
समंदर के आसपास अपनों का ध्यान रखना क्यों जरूरी है
इस वीडियो को देखकर अंदाजा हो जाएगी समंदर के आसपास अपनों का ध्यान रखना क्यों जरूरी है। साथ यह भी जान ले की उस बच्ची का हादसे के बाद क्या हुआ। डिस्कवर अवर नेचर नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट ने इस वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं की एक बच्ची समुद्र के नजदीक स्थित बाउंड्री पर बैठी है तभी अचानक पीछे से एक जीव आता है और उसे बच्ची को अपनी पानी में खींच लेता है। यह समुद्री जीव सी लायन है।
इंस्टाग्राम हैंडल के मुताबिक, बच्ची के ग्रैंडफादर ने तुरंत समुद्र में छलांग लगा दी और बच्ची को बचा लिया। इस इंस्टाग्राम हैंडलने ये वीडियो शेयर करने के साथ सी लॉयन के बिहेवियर से जुड़ी जानकारी शेयर की।
इस जानकारी के अनुसार ,सी लोयन ह्यूमन फ्रेंडली सी क्रीचर है जो चट्टानी किनारो पर या फिर मैन मेड किनारो पर भी रहते हैं ये आमतौर पर इतने एग्रेसिव नहीं होते हैं इसके साथ यह भी बताया गया है ब्रीडिंग सीजन में मेल सी लायन अपने टेरिटरी को लेकर थोड़ा सतर्क रहते हो और एग्रेसिव भी हो सकते हैं।