कहते हैं चोर चोरी से जाए हेरा फेरी से नहीं । चोर को बस मौके की तलाश होती है। और चांस मिलते ही पलक झपकते ही अपना हाथ साफ कर देता है। चोर चोरी के लिए नए तरीके आजमाते है जिनके बारे में जानकर आपको हैरानी जरूर होगी। चोरी का एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसे देख यकीनन किसी की हंसी छूट रही है तो कोई चोरों को यह अजीब हक्का बक्का रह जायेगा।
चोर का यह हाईटेक जुगाड़ देकर आप हंसने पर मजबूर हो रहे
वीडियो में चोर का यह हाईटेक जुगाड़ देकर आप हंसने पर मजबूर हो रहे वैसे तो चोरी के आपने कई वीडियो देख होंगे। लेकिन हाल ही में वायरल इस वीडियो में चोरी का तरीका आपको भी हिला कर रख देगा। वीडियो में एक शख्स को कचरे की थैली पहन कर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए देखा गया दराल वो थैली पहनकर पार्सल चुराने की फिराक में था। लेकिन चोरी का इस वीडियो देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है। वीडियो में देखेंगे की कैसे कचरे की बड़ी थैली हिलती हुयी नजर आ रही है लेकिन जब आप जब आप गौर से देखेंगे एक चोर चेहरा छुपाने के लिए बड़ी सी काले रंग की थैली पहने हुए धीरे-धीरे चलकर दरवाजे तक आता है। इसके बाद वहां रखा एक पार्सल उठा कर थैली अंदर छुपा लेता है फिर बड़े ही आराम से गार्डन से होता हुआ बाहर निकल जाता है।
चोर की ये हरकत दरवाजे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी
चोर की ये हरकत दरवाजे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 5 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 12000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं जबकि 4 पॉइंट 95 लाख से ज्यादा इस वीडियो को देखा जा चुका है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कचरे की थैली में छुपा कर धीरे-धीरे ऊपर आया है और उसने बरामदे में किसी का पैकेट उठा लिया।
वीडियो देख चुके एक यूजर ने कहा की कमाल है तो बिल्कुल नई चोरी का तकनीक है , हां लेकिन उसे फिर भी जेल होनी चाहिए। वही एक ने लिखा ,जुत्तो पर ध्यान दें निश्चित एक पुरुष होगा।