21 अगस्त 2024 को रोहित शर्मा शर्मा की सिएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड 2023 -24 ‘ ‘मैन्स इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ़ दा ईयर’ का अवार्ड से नवाजा गया। रोहित ही नहीं टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ को भी इसी समारोह में ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट ‘से सम्मानित किया गया। इन दोनों दिग्गजों के आलावा विराट कोहली को ‘मेंस वनडे बल्लेबाज ऑफ द ईयर ‘ मोहम्मद शमी को वनडे बॉलर ऑफ़ द ईयर यशस्वी जायसवाल को ‘मेंस टेस्ट ऑफ़ द ईयर और अश्विन को ‘मेंस टेस्ट बॉलर ऑफ़ द ईयर ‘ और bcci सचिव जय शाह को खेल प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया।
रोहित शर्मा को लेकर खास बात कही
आवर्स शो के दौरान मोहम्मद शमी ने रोहित शर्मा को लेकर खास बात कही। उन्होंने बताया कि, सबसे पहले रोहित शर्मा को यह अच्छा लगता है कि वह गेंदबाजों आपको फ्रीडम देते हैं इसके बाद अगर आप उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरते हैंतो उनका एक्शनबाहर आने लगता है वह समझाते हैं कि हमे क्या ट्राई करना चाहिए। इसके बाद प्रदर्शन नहीं सुधरता है तो फिर जो आपकी स्क्रीन पर जो रिएक्शन दीखता हैं और बिना बोले समझ जाते हैं कि वो आने लगता है।
आपको बता दें की हाल ही में रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरी बार ख़िताब पर कब्जा जमाया है। पवन शर्मा काप्रदर्शन बेहतरीन रहा था। T20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा बल्ले से ही नहीं अपनी कप्तानी से भी लोगों का दिल जितने भी कामयाब हुए थे।