सर्दी का मौसम हो या फिर गर्मी। ट्रेन में सफर के दौरान लोग चाय तो जरूर पीते हैं। ज्यादातर लोग चाय प्रेमी होते हैं उन्हें भले कई घंटे तक खाने के लिए कुछ ना मिले लेकिन चाय तो जरुर मिलनी चाहिए और चाय पी कर बिना कुछ खाए कई घंटे तक रह सकते हैं। बहुत से लोगों को सफल के दौरान सिर दर्द और थकान की वजह से भी चाय की ज्यादा जरूरत होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं की ट्रेन में मिलने वाली चाय बनती कैसे हैं।
ट्रेन में मिलने वाली चाय का स्वाद ज्यादातर खराब ही होता है
वैसे तो ट्रेन में मिलने वाली चाय का स्वाद ज्यादातर खराब ही होता है। लेकिन फिर भी लोग पीते जरूर है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है इसमें दिखाया गया है की ट्रेन में चाय गरम- गरम चाय बोलकर चाय बेचने वाली लड़के आखिर चाय को बनाते कैसे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद शायद आप भी ट्रेन में चाय पीने से पहले एक बार जरूर सोचेंगे।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो कर्मचारी ट्रेन के फर्श पर बैठकर कर बना रहे स्टील के बर्तन में खूब सारा दूध रखा है जिसे वॉटर बॉयलर और रॉड की मदद से उबाला जा रहा है। इसी दौरान एक यात्री इसका वीडियो बना लेता है जैसे ही दोनों कर्मचारियों से पूछता है ‘यह क्या हो रहा है ‘वहीं पर वीडियो खत्म हो जाता है।
वीडियो में दिखाई दे रहे चाय बनाने का तरीका और साफ सफाई की कमी के चलते लोग रेलवे की आलोचना कर रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 3 जनवरी को पोस्ट किया था। कैप्शन में लिखा ,’इसे रोकने की जरूरत ,जबकि वीडियो पर लिखा है कि रेलवे इंडिया ने रेलवे इंडियन ऐसे आपको चाय सेवा करता है। वह नल का पानी और वॉटर बॉयलर का इस्तेमाल करते हैं। इस रील को अब तक 3 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है और 5 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं यूजर्स ने इस पर कई कमेंट भी किए हैं। एक ने लिखा ,क्या आप जानते हैं भारत में स्वच्छता अवैध है ,दूसरे ने लिखा ,इसलिए ट्रेन की चाय का गर्म पानी जैसा होता है। तीसरे ने लिखे ,पक्का उत्तर भारत का होगा।