Video:हाथी और महावत को बारिश में मस्ती करते देख आईएएस भी हुयी उसकी मुरीद ,वीडियो शेयर कर कही ये बात

Saroj kanwar
2 Min Read

वन्य जीव प्रमुख के लिए आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें हाथी और उसके महावत के बीच ‘जादुई पलों’ का कैद किया गया। 27 सेकंड के क्लिप को वन्य जीव फोटोग्राफर धनु परन तमिलनाडु के अनामलाई के टाइगर रिजर्व को कोझिकामुथी हाथी शिविर में रिकॉर्ड किया था हरे भरे सुरम्य शिविर में बरसात की दोपहर में महावत हाथी के साथ सैर पर निकला। जब महावत रास्ते पर चल रहा था तो महावत ने छाता पकड़ रखा था।
और विशाल हाथी को बहुत प्यार से सहला रहा था।

महावत एक हाथी सवार प्रशिक्षक या रक्षक होता है। सुप्रिया साहू ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा , तमिलनाडु अनामलाई टाइगर रिजर्व में कोझिकामुथी हाथी शिविर में मानसून की बारिश में एक महावत और उसके हाथी के बीच के ‘जादुई पल’ । यह मनमोहक दृश्य सीधे तौर पर किसी फिल्म का लगता है जिसे आप बार-बार देखना चाहेंगे ।

कमेंट सेक्शन में वीडियो का वर्णन करने के लिए शांतिपूर्ण और दिव्य शब्दों का इस्तेमाल किया गया। जबकि सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पोस्ट को करने के लिए सुप्रियासाहु का शुक्रिया अदा किया । एक यूजर ने लिखा , उनके नाजुक रिश्ते को आपका सम्मान के साथ देखकर बहुत शांति महसूस होती है। इस स्पष्ट क्षण को साजः करने के लिए धन्यवाद। एकयूजर ने कहा महंत और हाथी के बीच का बंधन अविश्वसनीय है साझा करने के लिए धन्यवाद।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *