Video :पैसो की गड्डी के बीच में मिले सफेद कागज के टुकड़े ,देखकर लोगो उड़े होश ,वही ICICI ने दे दी ये धमकी

Saroj kanwar
2 Min Read

अक्सर लोग बड़ा और महंगा सामान लेते वक्त दुकानदार को नोटों की गड्डी थमा देते हैं । ऐसे में कई बार लक्ष्मी आता देखकर नोट की गड्डी खोलकर चेक करने में लगा जरा देरी कर देते हैं जिसका हर्जाना बाद में भुगतना पड़ जाता है। हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखकर आप भी शॉक हो जाएंगे समझ जाएंगे की बात चाहे ₹10 -20 रूपये की नोट की गड्डी हो या फिर ₹500 की गड्डी खोलकर अच्छी तरह से चेक करना तो बनता है।नहीं तो आपको चुना लगा सकता है।

चंद असली नोटों के बीच सफेद कागज रखकर मोटी गड्डी तैयार की गई है

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चंद असली नोटों के बीच सफेद कागज रखकर मोटी गड्डी तैयार की गई है। इस वीडियो की शुरुआत में एक महिला प्लास्टिक में रैप ₹500 की गड्डी खोलती नजर आई है। इसी बीच जैसे ही नोटों को अलग-अलग किया जाता है वह हैरान रह जाती है। बाकी तो सफेद कागज नजर आते हैं। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर ये वीडियो को वायरल वीडियो देख चुके लोग जहां से रोल को कंटेंट बता रहे हैं। वहीं कुछ लोगों कहना है की इतना पैसा लेने के बाद सबसे पहले चेक करना तो बनता है।

इस मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक icici बैंक ने लिखा ,ये पुष्टि करने के लिए हम आधिकारिक रूप से लिख रहे हैं की वायरल हो रहे वीडियो में दिखाए गए नगद बंडल आइसीआइसीआइ बैंक द्वारा प्रदान नहीं किए गए हैं। हमारी करेंसी चेस्ट से जारी किए गए नगद बंडलों पर अलग-अलग रंग का रैपर होता है जैसे की वीडियो में दिखाए गए सिकुड़े हुए रैपर वाले बंडलों की विपरीत है। ऐसाप्रतीत होता है की किसी अनधिकृत व्यक्ति ने हमारे लोगो और ब्रांड का नाम उपयोग करके वीडियो बनाया है। इस मामले को पहले उपयुक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को रिपोर्ट करदिया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *