Video :महिंद्रा ने की 8 लाख से भी कम कीमत ये XUV ,यहां जाने इस गाड़ी के शानदार फीचर्स और इंजन के बारे में

Saroj kanwar
2 Min Read

महिंद्रा में भारत में अपनी Mahindra XUV 3XO का कोई दमदार फीचर्स के साथ लांच कर दिया। एसयूवी बिल्कुल नया इंटीरियर सिस्टम दिया गया है। आइये इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जान लेते हैं।

डिजाइन और इंटरियर

xuv3x0 कंपनी की xuv300 से डिजाइन की मामले में पूरी तरह से बदल गई है। इसमें एलईडी प्रोजेक्ट हैडलाइट्स को पूरी तरह से नया रूप दिया गया और नए आकर की एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स पर आउटलाइन किया गया है। वही बैक प्रोफाइल की बात करें तोXUV 3XO में C आकार की एलइडी टेल लाइट्स है जो जुड़ी हुई एक फ्यूल चौड़ाई वाली एलइडी लाइट बार है। इसमें 10 पॉइंट 25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इसकी साइड में 10 पॉइंट 25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दिया गया है।

खास बातये है कि इसमें बूट स्पेस 257 लीटर से बढ़कर 295 लीटर हो गया है। महिंद्रा ने इस गाड़ी में पैनोरमिक , 7 स्पीकर के साथ Harman Kardon साउंड सिस्टम ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है। इसे AdrenoX किया जा सकता है। सेफ्टी के लिए ऐसे देखे तो इसमें ESP , ट्रेक्शन कंट्रोल और आइसो फिक्स और एडास की सुविधा दी गई है।

इंजन ऑप्शन

इसमें m Stallion G12 TGDi द्वारा गड़ी टर्बो चार्जड MPFI इंजन मिलता है जो 130 ps की पावर और 230 nm का टॉर्क पैदा करता है। दूसरा इंजन d15 वीजीटी इंजन है जो 117 ps की पावर और 300 nm का टॉर्क निकालने में सक्षम है। जबकि ट्रांसमिशन के तौर पर 6 स्पीड AISiN ऑटोमेटिक और सिक्स स्पीड ऑटो शिफ्ट प्लस ऑप्शन मिलता है। गाड़ी 1.5 L Turbo डीजल ऑप्शन में भी आती है।

कीमत

महिंद्रा ने अपनी सबसे नईXUV 3XO के 7 पॉइंट 49 रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया है। वही Skyroof के साथ एक्स शोरूम कीमत 8.99 लाखरुपए है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *