एक बार सोशल मीडिया पर उधोगपति आनंद महिंद्रा शेयर किया गया एक पोस्ट फिर से सुर्खियों में है युवा तो आए दिन एक से बढ़कर पोस्ट शेयर कर यूजर्स का ध्यान अपनी और खींच लेते। लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने लेटेस्ट पोस्ट में शेयर किया है की कैसे लंदन में मुंबई की तरह ‘डिब्बा वाला ‘फूड डिलीवरी का काफी बेहतरीन सिस्टम मौजूद है जिसे देखकर वह काफी इम्प्रेश हुए।
‘डिब्बा ड्रॉप’ कंपनी पारिवारिक भारतीय स्टील के टिफिन बॉक्स का इस्तेमाल करती है
दरअसल जब हाल ही में आनंद महिंद्रा को लंदन में मुंबई जैसा डिब्बा वाला सिस्टम दिखा तो उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर लोगों को सोचने पर मजबूर किया। यही नहीं वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने काफी अहम बात की। X पर इस वीडियो को आनंद महिंद्रा ने अपने@anandmahindra से शेयर किया है। आनंद महिंद्रा ने से ‘विपरीत उपनिवेशीकरण’ यानी रिवर्स कॉलोनाइजेशन कहते हुए भारत के कल्चरल इनफॉरमेशन के पश्चिम में लौटने पर प्रकाश डाला है। वीडियो में दिखाया गया कैसे आज भी ‘डिब्बा ड्रॉप’ कंपनी पारिवारिक भारतीय स्टील के टिफिन बॉक्स का इस्तेमाल करती है।
वीडियो में आगे आप देखेंगे कि कैसे इसमें खान डाला जाता है और एक बड़े बॉक्स से सभी टिफिन को रखकर साइकिल की तरह कस्टमाइज गाड़ी से इसे लोगों तक पहुंचाया जाता है। वीडियो को शेयर करते हुएन कैप्शन लिखा, उल्टा उपनिवेशीकरण का इससे बेहतर और स्वादिष्ट सबूत कुछ नहीं हो सकता है । केवल 52 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 6 लाख 26 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। वीडियोपर यूजर्स भी तरह -तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे है।