कहते हैं कामयाबी उन्ही के कदम चूमती है क्योंकि बिना थके मंजिल की और कदम बढ़ते चले जाते है। UPSC परीक्षा में हाल ही में जारी नतीजा ने जारी कर दिया है की ऐसे मेहनती बच्चों की कोई कमी नहीं है जो खुद अपनी राय बनाते हैं। यूपीएससी में सेलेक्ट हुए पवन कुमार भी ऐसे ही नौजवान हैं जिनकी जिंदगी कच्चे मकान में गुजरी है लेकिन सुनहरे भविष्य की इमारत को मजबूत करने के लिए पवन कुमार ने जिद और मेहनत की और इस कठिन परीक्षा में कामयाबी भी हासिल की।
परीक्षार्थियों की रियलिस्टिक वीडियो सही में सीख देने वाले साबित होते है
यूपीएससी पास करने से जुड़े जब बहुत से वीडियो वायरल होते तब उन वीडियो में पवन कुमार जैसे परीक्षार्थियों की रियलिस्टिक वीडियो सही में सीख देने वाले साबित होते है । आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने अपने X अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया जिससे पवन कुमार का कच्चा घर नजर आ रहा है। घर के आगे में दो भेंसे भी बंधी हुई है। वही घर के लोग बैठे और शायद मिठाइयां बंट रही है ।
इस वीडियो को शेयर करते हुए अवनीश शरण लिखा की ,पवन का घर है जिसे सिविल सेवा परीक्षा में 239 वी रैंक मिली है। मेहनती लोग अपना भविष्य खुद लिखते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ,पवन कुमार उत्तर प्रदेश के रघुनाथपुर गांव से आते हैं। उनके पिता पैसे से किसान है। पवन कुमार ने अपनी पढ़ाई इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ओर से की और उसके बाद दिल्ली जाकर यूपीएससी की तैयारी की है।
आईएएस ऑफिसर का पोस्ट देखने के बाद यूजर्स ने पवन कुमार को उनकी कामयाबी पर शुभकामनाये दी ,एक यूजर ने लिखा , यह कहानी बहुत ही इंस्पिरेशनल है ये अपने आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत से अपना भविष्य खुद लिखते है।