भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच आखिरी मुकाबला खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और गेंदबाजी चुनी। रोहित ने इस मैच में टीम इंडिया में अचानक वरुण चक्रवर्ती का डेब्यू कराया। भारतीय टीम ने पहले के बल्लेबाजी की टॉप ऑर्डर ज्यादा कुछ नहीं कर सके। हालांकि विराट ने कुछअच्छे शॉट लगाए लेकिन ग्लेन फिलिप्स ने उड़ता हुआ कैच पकड़ कर उनकी पारी भी जल्द ही खत्म हो गयी । तब टीम इंडिया की मिडिल ऑर्डर पारी संभाली और भारत ने 249 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 205 रन पर समेट दिया। इसमें वरुण चक्रवर्ती एक ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिन्होंने अकेले के दम पर मैच का रुख मोड़ दिया।
उन्होंने पहले ही मैच में 5 विकेट झटक गए
जी हाँ वरुण चक्रवती ने जिनको अचानक मौका मिला उन्होंने पहले ही मैच में 5 विकेट झटक गए । अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले वरुण को प्लेयर ऑफ़ द मैच में चुना गया। उन्होंने अवार्ड लेते हुए इसका श्रेय भी दिया। यहां जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
विराट, रोहित, श्रेयस और हार्दिक मुझसे बात कर रहे थे
सबसे पहले तो शुरुआती दौर में मुझे घबराहट महसूस हुई मैंने एकदिवसीय प्रारूप में भारत के लिए ज्यादामैच नहीं खेले है । लेकिन जैसे जैसे खेल आगे बढ़ा मुझे बेहतर महसूस हुआ। विराट, रोहित, श्रेयस और हार्दिक मुझसे बात कर रहे थे और इससे मदद मिली। (जब उसे पता चला कि वह यह गेम खेल रहा है) मुझे कल रात पता चला मैं निश्चित रूप से देश के लिए खेलने की उम्मीद कर रहा था लेकिन दूसरी तरफ में घबराया हुआ था यह रेंक टर्नर नहीं था लेकिन अगर आपने सही जगह पर गेंदबाजी की तो इसमें मदद मिल रही थी। जिस तरह से कुलदीप ,जड्डू औरअक्षर ने गेंदबाजी की। यहां तक की तेज गेंदबाजों भी , यह कुल टीम प्रयास था।
चक्रवर्ती ने 2021 में t20 विश्व कप में खेलने का मौका मिला
चक्रवर्ती ने 2021 में t20 विश्व कप में खेलने का मौका मिला और फ्लॉप हुए उसके बाद4 साल टीम से बाहर खा गया। लेकिन गंभीर ने उनकी वापसी कराई और T20 में मौका दिया अचानक उनका चयन चैंपियन ट्रॉफी में भी हुआ और पहले मैच में ही मौका मिलते ही उन्होंने 5 विकेट लिए।उनके इस शानदार वापसी के पीछे गंभीर का हाथ माना जाता है।