UP :इन गाँवों के आसपास बन रहे है तीन हाइवे ने बदल दी गांव वालो की पूरी जिंदगी ,गाँव के लगो की जिंदगी हुयी लग्जरी

Saroj kanwar
3 Min Read

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में तीन महत्वपूर्ण नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य जारी है जिससे न केवल क्षेत्रीय परिवहन को सुधार किया गया है बल्कि 195 गांव के किसानों की जिंदगी में भी अभूतपूर्व बदलाव लाया है। इन हाईवे का निर्माण से किसानों को भूमि अधिग्रहण के बदले मोटा मुआवजा प्राप्त हुआ जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ। हाईवे के निर्माण में करीब 1454 करोड़ रुपए की जमीन खरीदी गई है और अब तक 13 25 करोड़ रुपए का मुआवजा किसानों को दिया जा चुका है। शेष मुआवजा जो करीब 8 से 10% है यानी यानी 129 करोड़ रुपये, जल्द ही उन्हें मिल जाएगा।

बिजनौर में बन रही तीन नेशनल हाईवे का निर्माण

बिजनौर में बन रहे तीन प्रमुख नेशनल हाईवे, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 74 ,भारतीय राष्ट्र मार्ग राजमार्ग 709 , भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 119 में शामिल है ,ने किसानों को जीवन को बदलने के साथ-साथ क्षेत्र की समृद्धि में भी योगदान दिया है। इन परियोजनाओं के तहत जाकर, जहां किसानों को एक बड़ा वित्तीय लाभ हुआ, वहीं उन्होंने अपने जीवन शैली में भी बड़ा परिवर्तन महसूस किया। आज इन गांव में किसान बड़े घरों में रहते है और लग्जरी गाड़ियों में यात्रा करते हैं।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 74 (NH 74)

राष्ट्रीय राजमार्ग 74 ,जो हरिद्वार से काशीपुर तक फैला ,एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है जो काफी समय से चर्चा में रहा है। इस हाइवे निर्माण से कई बार विवाद भी उठ चुके हैं। खासकर मुआवजा घोटालों और पुल निर्माण में अनियमितताओं को लेकर। हालाँकि अब इस परियोजना का कार्य गति पकड़ चुका है इससे लगभग 710 करोड रुपए का मुआवजा किसानों को दिया गया है जो इस क्षेत्र में जीवन की गुणवत्ता को सुधारने का मुख्य कारण बन रहा है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 709


पानीपत-खटीमा नेशनल हाईवे का निर्माण भी एक बड़ा प्रोजेक्ट है जो बिजनौर जिले से गुजरता है। यह हाईवे आने वाले समय महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी प्रदान करता है और व्यापार में यातायात को सरल बनाएगा। इस प्रोजेक्ट में कुल 20 करोड़ रुपए का मुआवजा किसानों को दिया गया है इसके साथ ही बिजनौर बाईपास को जोड़ने की योजना है तो क्षेत्रीय यातायात को और भी सुगम बनाएगी। इस स्मारक का निर्माण कार्य अब तेजी से चल रहा है । उम्मीद है कि मार्च 2025 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 119

राष्ट्रीय राजमार्ग 119, जो मेरठ से नजीबाबाद तक स्थित है। इस प्रोजेक्ट में गंगा नदी पर एक किलोमीटर लंबा पुल निर्माण धीन है इसके अलावा, नजीबाबाद-जलालाबाद तक फोरलेन रोड का निर्माण कार्य भी चल रहा है। यह हाईवे क्षेत्र की विकास दर को और भी बढ़ावा देगा और कारोबारी के लिए एक महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाएगा। इस योजना के तहत 724 करोड रुपए का मुआवजा किसानों को दिया जाएगा।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *