UP Sarkari karmchari News :सरकार ने दिया सरकारी कर्मचारियों को नया साल का गिफ्ट ,इन लोगो को मिलेगा अब वर्दी के लिए इतना पैसा

Saroj kanwar
3 Min Read

उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदित्यनाथ ने एक नए वर्ष का बहुत बड़ा गिफ्ट दिया है । इसमें अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य की सरकारी कर्मचारी है तो यह खबर आपकी सभी लोगों के लिए बहुत ही काम की होने वाली है। यहां जानते हैं नीचे लिखी जानकारी।

उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को मिला नए वर्ष का बड़ा गिफ्ट

बता दे की उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को नए वर्ष का बहुत बड़ा गिफ्ट मिला है।बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सचिवालय से इतर अधीनस्थ राजकीय कार्यालयों में सरकारी वाहन चालकों एवं अनूसेवकों वर्दी भत्ता ,वर्दी नवीनीकरण व धुलाई भत्ता बढ़ा दिए हैं ऐसे में वर्दी खरीदने के लिए ₹680 रुपए की बजाय 1020 रुपए मिलेंगे जबकि रेनकोट खरीदने के लिए 500 की बजाय 750 रुपए दिए जाएंगे। ‘

एमएसएमई विभाग ने इस संबंध में शासनादेश किए जारी

आप सभी को बता दे एमएसएमई विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है ऐसे में शीतकालीन वर्दी के लिए 1310 रुपए की बजाय 1965 में जुत्ते के लिए 164 रुपए के बजाय 246 छत्ते के लिए 96 की बजाय 144 मिलेंगे। वहीं रेनकोट 5 वर्ष में एक बार दिया जाता है। वही ग्रीष्मकालीन वर्दी 4 वर्ष में एक बार दिया जाएगा, शीतकालीन वर्दी 3 वर्ष में एक बार दिया जाएगा। वहीं महिलाओं को ग्रीष्मकल वर्दी हर वर्ष दी जाएगी।

आप सभी को बता दें कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वर्दी धुलाई भत्ते के लिए₹40 की जगह पर ₹60 दिए जाएंगे। जबकि वाहन चालक को 60 रूपये की की जगह 90 रुपए दिए जाएंगे। आपको बता दे सचिवालय से इतर चतुर्थ श्रेणी के मौलिक रूप से नियुक्त एवं 5 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके सभी स्थाई जमादार ,अर्दली ,दफ्तरी ,पत्र वाहन , कार्यालय चपरासी एवं राजकीय वाहन चालक को ही वर्दी भत्ते दिए जाएंगे।वहीं इसके अलावा जिन कार्मिकों को पूर्व में साफा उपलब्ध थे उन्हें ही साफा दिए जाएंगे। वही वर्दी न पहनकर आयने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *