UP ka mausam : यूपी में कौन सी तारीख से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, IMD ने जारी किया अपडेट

Saroj kanwar
3 Min Read

साल का आखिरी महीना चल रहा है। यानि की सर्दी का कहर जल्दी ही शुरू होने वाला है दिसम्बर के महीने में सर्दी अपने चरम पर होती है। हालाँकि अभी तक इतना ज्यादा कहर देखने को नहीं मिल रहा है। लेकिन भारत के मौसम विभाग के द्वारा हाल ही में मौसम को लेकर अपडेट जारी की गई है।

जल्दी ही सर्दी का कहर टूटने वाला है

विभाग की अपडेट के मुताबिक ,जल्दी ही सर्दी का कहर टूटने वाला है। दिसंबर के महीने में कड़ाके की ठंड होती है । अपडेट के अनुसार ,यूपी में कड़ाके की ठंड सीजन आने वाला है। ताजा अपडेट में मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर बाद अपडेट सामने आया है। विभाग का अनुमान है कि दिसंबर महीने की दूसरे सप्ताह यानी की 10 तारीख के करीब से यूपी में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। जिसके कारण कड़ाके की ठंड का असर यहां देखने को मिलेगा साथ में यह भी संभावना बताई गई है कि इस दौरान कई जिलों में न्यूनतम तापमान 5 से 7डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया जा सकता है। मौसम विभाग पूर्व अनुमान के अनुसार, मंगलवार को यूपी के कई जिलों में सुबह या देर रात के समय कहीं कम तो कहीं ज्यादा कोहरा दिखाई दे सकता है।

फिलहाल 4 दिसंबर को भी मौसम ऐसा ही रहने की संभावना बताई जा रही है इसके बाद आप मन में थोड़ा बदलाव हो सकता है। हाल ही मौसम पर जानकारी शेयर करते हुए बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम में वैज्ञानिक का कहना है कि यूपी में 10 दिसंबर के बाद बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवा में बदलाव होगा जिससे यूपी में तापमान गिरेगा और पहले से ज्यादा ठंड भी बढ़ेगी। फिलहाल आने वाले 48 घंटे के बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट यूपी के कई जिलों में दिखाई दे सकती है। वह अधिकतम तापमान भी थोड़ा लुढ़क सकता है।

शहर           तापमान (अधिकतम/न्यूनतम)AQI
लखनऊ28/11.2316
आगरा27.2/14.1109
कानपुर26.8/10167
मेरठ26.2/11.3124
वाराणसी27.6/1278

राज्य के इस जिले में सबसे कम तापमान दर्ज

तापमान की बात करें तो मौसम विभाग (Indian meterological department) के आंकड़ों के अनुसार कल यूपी के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आस पास रिकॉर्ड किया गया है। वहीं यूपी के अयोध्या में सबसे कम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो रविवार की तुलना में 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा ही है। इसके अलावा मेरठ, कानपुर और मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के करीब रिकॉर्ड किया (today temperature) गया। साथ ही उरई में अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। जबकि रविवार को यहां तापमान 29.6डिग्री सेल्सियस रहा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *