भारतीय मार्केट में ₹6 लाख रूपये की कम कीमत में हुंडई की ओर से Grand i10 Nios ऑफर की जाती है। अगर आप इस गाड़ी का बेस वेरिएंट era को खरीद के घर लाने का मन बना रहे हैं और 2 लख रुपए की डाउन पेमेंट करने के बाद इसे घर लाना चाहते हैं तो हर महीने कितने रुपए की EMI देनी होगी। आपको बताते हैं ।
Grand Nios i10 अराउंड रोड प्राइस करीब 6 पॉइंट 57 लाख रुपए की आसपास हो जाएगा
हुंडई की ग्रैंड न्यूज़ i10 के बेस वेरिएंट Era को 592300 रूपये की एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। इस हैचबेक को अगर दिल्ली में खरीदा जाता है अच्छी ₹30000 आरटीओ 33000 इंश्योरेंस के साथ फास्ट टैग ₹500 देने होंगे। इसके बाद हुंडई Grand Nios i10 अराउंड रोड प्राइस करीब 6 पॉइंट 57 लाख रुपए की आसपास हो जाएगा।
4 .57 लख रुपए को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा
अगर आप इस गाड़ी को बेस वेरिएंट में खरीदते हैं तो बैंक की ओर से इस शोरूम की कीमत पर फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में ₹200000 की डाउन पेमेंट करने के बाद आपको 4 .57 लख रुपए को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको 9 फीसदी ब्याज के साथ 7 साल के लिए 4 . 57 LAKH रुपए दिए जाते हैं तो हर महीने 7353 रुपये की EMI आपको अगले 7 साल के लिए देनी होगी ।
अगर आप 9 फीसदी ब्याज दर के साथ 7 साल के लिए 4.7 लाख रुपए की बैंक से कार लोन लेते हैं तो आपको 7 साल तक 7353 रुपए की emi हर महीने देनी होगी। ऐसे में 7 साल में आप हुंडई ग्रैंड न्यूज़ i10 ERA के लिए 1 . 60 लख रुपए ब्याज देंगे। इससे आपकी कार की कुल कीमत एक्स शोरूम ऑन रोड और ब्याज मिलकर 8. 17 लाख रुपए होजाएगी।