अयोध्या में भक्तो के लिए UBER ने शुरू की इलेक्ट्रिक व्हीकल की सर्विस शुरू ,यहां जाने पूरी खबर

Saroj kanwar
3 Min Read

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होने जा रहा है। माना जा रहे हैं की आगामी कुछ महीनो तक शहर में प्रतिदिन लगभग लाखो पर्यटक आएंगे। ऐसे में इस खास मौके को देखते हुए कंपनियों ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इसी कड़ी में राइड हेलिंग प्लेटफार्म उबेर ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में अपनी UBER ऑटो कैटेगरी के तहत अयोध्या में अपनी ev ऑटो रिक्शा सर्विस को हरी झंडी दिखाई।

इंटरसिटी ट्रैवल आवश्यकताओं का समर्थन करेगा

कंपनी ने कहा है कि ,वह अयोध्या में उबर इंटरसिटी के साथ अपनी अपनी किफायती कार सर्विस UBER go का परिचालन भी शुरू करेगा जो आस्था से भरे शहर को विभिन्न डेस्टिनेशन से जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश के भीतर लोकप्रिय स्थलों से पवित्र शहरों के सभी इंटरसिटी ट्रैवल आवश्यकताओं का समर्थन करेगा।

अयोध्या में विस्तार भारत में उबर की विकास योजनाओं के अनुरूप है

UBER इंडिया के प्रेसिडेंट प्रभजीत सिंह ने न्यूज़ एजेंसी को बताया कि ,इस विस्तार के साथ हम न केवल पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों के लिए मोबिलिटी ऑप्शन प्रदान कर रहे हैं बल्कि क्षेत्र में कई अन्य लोगों के लिए कमाई की अवसर भी खोल रहे हैं। कंपनी ने कहा कि अयोध्या में विस्तार भारत में UBER की विकास योजनाओं के अनुरूप है।

एक विशेष किराया बोली लगाने की अनुमति मिल सके

आज UBER 125 शहरों में उपलब्ध है। हम अयोध्या के पर्यटन में योगदान देने, निर्बाध यात्रा अनुभव को बढ़ावा देने और सतत आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं ”। इस महीने की शुरुआत में उबर ने अपने यूजर भी इसका विस्तार करने के लिए भारत को कईटियर 2 और 3 शहरों में अपने मजबूत प्राइसिंग सर्विस का परीक्षण शुरू किया है जिससे यात्रियों को अपनी सवारी के लिए एक विशेष किराया बोली लगाने की अनुमति मिल सके।

फ्लैक्सिबल प्राइसिंग सर्विसिंग कॉलरउबर फ्लेक्स का भारत में पहली बार पिछले साल अक्टूबर में टेस्ट किया गया था। इसका सेवा का विस्तार अब औरंगाबाद ,अजमेर, बरेली ,चंडीगढ़ ,कोयंबटूर ,देहरादून , ग्वालियर ,इंदौर ,जोधपुर और सूरत जैसे ने बड़े शहरों में किया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *