BSNL का जबरदस्त offer, अब 28 नहीं सस्ते प्लान में मिलेगी 35 दिन की वैलिडिटी

Saroj kanwar
2 Min Read

बीएसएनल लगातार अपने ग्राहकों के लिए सस्ते प्लांस ला रही है। बीएसएनएल एक ऐसा प्लान लेकर आया है है जिसमें आपको 28 दिनों की बजाय 35 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। आपको बता दे बीएसएनएल की लिस्ट में 28 दिन ,30 दिन ,35 दिन ,70 दिन ,45 दिन ,150 दिन ,105 दिन 130 दिन के साथ-साथ 365 दिन और 395 दिन वाले कई सारे प्लांट्स मौजूद है।

35 दिनों की वैलिडिटी वाला एक सस्ता रिचार्ज प्लान लेकर आई है

बीएसएनएल अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए 35 दिनों की वैलिडिटी वाला एक सस्ता रिचार्ज प्लान लेकर आई है। इस प्लान की खास बात यह है कि जहां जियो और एयरटेल जैसी कंपनी 28 दिनों के लिए ढाई सौ रुपए से लेकर ₹300 तक वसूली रही है वहीं बीएसएनएल सिर्फ 107 रुपए में ही 35 दिनों

BSNL के 107 रुपए वाले प्लान में क्या मिलेगा ?BSNL Rs 107 Plan


BSNL का लाया है 107 रुपये का दमदार रिचार्ज प्लान । जिसमें आपको 107 रुपये के प्लान में 35 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है।
BSNL Rs 107 Plan वाले प्लान में ग्राहकों को कॉलिंग के लिए 200 मिनट की सुविधा देती है।
BSNL के 107 रुपए वाले प्लान में आपको पूरे 35 दिनों के लिए 3GB डेटा उपलब्ध कराया जाता है।
BSNL के 107 रुपए वाले प्लान में आपको किसी भी तरह के फ्री एसएमएस की सुविधा नहीं मिलती की वैलिडिटी दे रही है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *