कार्तिक आर्यन की मच अवेटेड फिल्म चंदू चैंपियन का पोस्टर कुछ दिन पहले ही जारी किया गया था। अभिनेता का पहला लुक देख दीवाने हो गए थे। ट्रेलर का इंतजारकर रहे थे अब ट्रेलर का इंतजार खत्म हो गया। चंदू चैंपियन का ट्रेलर रिलीज हो गया। कार्तिकआर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन का निर्देशन कबीर खान ने किया है। साजिद नाडियावल निर्मित फिल्म में कार्तिक आर्यन गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकान्त पेटकर की भूमिका निभाई है।
कार्तिक ने अपने होमटाउन ग्वालियर में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया है
दिलचस्प बात ये है की कार्तिक ने अपने होमटाउन ग्वालियर में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया है। अब सोशल मीडिया ट्रेलर जारी कर दिया गया है। 1965 की जंग में की ट्रेलर की शुरुआत से ही चंदू चैंपियन की कहानी के उस पन्ने से हुयी जिससे कम ही लोग वाकिफ है। बचपन से चैंपियन बनने का ख्वाब देखने वाले मुरली का की कहानी कैसे गोल्ड मेडलिस्ट का आर्मी ऑफिसर बनने की है। जिस शख्स का लोग चंदू चैंपियन कहकर मजाक बनाते थे। वह देश के लिए पहला गोल्ड मेडलिस्ट लेकर आया।
मगर बचपन से खेलकूद में उन्हें बड़ी दिलचस्पी थी
ट्रेलर में दिखाया गया कैसे उनके पिता नहीं चाहते थे कि स्पोर्ट्स में जाए। मगर बचपन से खेलकूद में उन्हें बड़ी दिलचस्पी थी। उन्होंने कुश्ती से करियर शुरू किया। ‘चंदू नहीं चैंपियन है मैं’ यह डायलॉग है। मुरली कान्त बने कार्तिक आर्यन का । ओलंपिक में जाने के लिए कार्तिक आर्यन के पहले फौज में भर्ती होना पड़ा इसी के साथ उन्हें बॉक्सिंग में आगे बढ़ने का मौका मिला। मगर यहां भी उनकी जिंदगी आराम से नहीं चली। 1965 की जंग में नौ गोलियां खाकर मुरली कोमा में चले गए जब उठे तो सपना पूरा करने की मुश्किलआयी। लेकिन वह हार नहीं माने। फिर खड़े हुए और लड़ाई की।
आखिर में उनकी लाइन है कि वह हर चंदू के लिए लड़ना चाहते जो चैंपियन बनना चाहता हैं। फिल्म 14 जून को सिनेमा घरो में रिलीज हो रही है।मुरलीकांत पेटकर भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट है । उनहोने 0 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग कंपटीशन में 37.33 सेकंड का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। वह पदम श्री से भी नवाजी जा चुके है वह सिर्फ बॉक्सिंग में नहीं बल्कि स्विमिंग ,टेबल टेनिस जैसे सपोर्ट में दिलचस्पी रखते थे । वह आर्मी में रहकर देश की सेवा कर चुके है।