महाकुंभ 2025 से श्रद्धालुओ के लिए बड़ी राहत दी गयी हैं। रीवा, मीरजापुर, वाराणसी, कानपुर, लखनऊ और अयोध्या जैसेप्रमुख मार्गो पर 45 दिन तक निजी वाहन से टोल टैक्स नहीं लिया जायेगा। यह फैसला श्रद्धालुओ के लिए यात्रा को सरल सुविधा बनाने के उद्देश्य से लिया गया हैं।
किन वाहनों को मिलेगी टोल छूट?
टोल टैक्स छूट केवल निजी वाहनों और जीप-कार पर लागु होगी। चाहे वे व्यक्तिगत उपयोग के लिए कर्मचारी रूप से पंजीकृत हो ,टोल नहीं लिया जाएगा। हालांकि भारी वाहन जैसे ट्रक जो माल लादे होंगे उनसे टैक्स लिया जाएगा।
कोनसे मार्ग होंगे टोल फ्री
महाकुंभ के दौरान निम्नलिखित मार्गो पर टोल फ्री सुविधा उपलब्ध होगी।
रीवा राजमार्ग: गन्ने टोल
मीरजापुर मार्ग: मुंगारी टोल
वाराणसी मार्ग: हंडिया टोल
कानपुर मार्ग: कोखराज टोल
लखनऊ मार्ग: अंधियारी टोल
अयोध्या मार्ग: मऊआइमा टोल
यह छूट महाकुंभ की पूरी अवधि (45 दिनों) तक लागू रहेगी।
भारी वाहनों पर छूट नहीं
हालांकि कर्मिशियल वाहनों को छूट का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसे वाहन, जिन पर माल जैसे सीमेंट, सरिया, बालू, या इलेक्ट्रॉनिक सामान लदे होंगे, उनसे टोल वसूला जाएगा
टोल का उद्देश्य
इस छूट का उद्देश्य श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल और सुलभ बनाना है। महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालुओ विभिन्न स्थानों से प्रयागराज पहुंचते हैं टोल टैक्स छूट से उनकी यात्रा का समय और फिर दोनोंकम होंगे।
पिछले कुंभ मेले में भी लागू हुई थी छूट
महाकुंभ 2025 में दी जा रही यह छूट पहली बार नहीं है. इससे पहले कुंभ मेला 2019 में भी श्रद्धालुओं को टोल टैक्स से छूट दी गई थी. सरकार की यह पहल यात्रियों के लिए राहतकारी साबित हुई थी।
.
.
.
.
.
.
.
.
.