उत्तर प्रदेश KI योगी सरकार सोमवार को वर्ष 2024 -25 का बजट पेश करेगी। UP का यह बजट सरकार को अब तक का सबसे बड़ा बजट हो सकता है। बजट में लोकसभा चुनाव की झलक देखने को मिलेगी। UP की जनता को को बजट में कई सौगाते मिलेगी। मेट्रो विस्तार से लेकर प्रयागराज कुंभ की तैयारी और आध्यात्मिक नगरियों की विस्तार के लिए बजट का प्रधान प्रावधान किया जाएगा।
3 से 4 नए औद्योगिक गलियारी बनाने की भारी भरकम बजट सरकार दे सकती है
3 से 4 नए औद्योगिक गलियारी बनाने की भारी भरकम बजट सरकार दे सकती है। बजट 2024 -25 के लिए UP का बजट सोमवार 5 फरवरी को विधान मंडल में पेश किया जाएगा। जिसका आकार करीब 7 पॉइंट 70 लाख करोड़ रुपए तक होने का अनुमान है। यह बजट आकार में अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा। आज पेश होने वाले बजट में फोकस किसान ,युवा महिला और प्रयागराज में कुंभ की तैयारियां ,अयोध्या ,कशी , मथुरा जैसी धार्मिक स्थलों के विकास पर देखने के असर है।
योगी कैबिनेट की बैठक सोमवार सुबह सीएम आवास पर आयोजित होगी। योगी कैबिनेट की बैठक में बजट प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। इसके अलावा कई अन्य प्रस्ताव को मंजूरी दिलाई जाएगी। बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने खास बातचीत में कहा कि ,यह बजट 1 ट्रिलियन इकोनामी के लक्ष्य को हासिल करने वाला होगा। यह बजट सर्वांगीण विकास वाला होगा।
इसके अलावा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देखने को भी मिल सकता है
वित्त मंत्री ने कहा कि ,यह बजट प्रदेश के समग्र विकास के साथ ही आधारभूत ढांचे के पुनर्निर्माण गरीबों ,वंचित ,युवा महिलाओं ,किसानों के सम्मान जनक जीवन के जीने के साथ ,विकास के मुख्य धारा में लाने को समर्पित है। आज पेश होने वाले बजट में केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट की झलक भी देखने को मिलेगी। लखपति दीदी योजना का विस्तार और सोलर सिटी को लेकर भी बजट में प्रस्ताव हो सकता है। इसके अलावा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देखने को भी मिल सकता है।