त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए लोग कई कई तरीके आजमाते है।सभी चाहते है उनकी त्वचा हमेशा खिली और खूबसूरत दिखाई दे।लेकिन धुप ,धूल और सही त्वचा की देखरेख नहीं करने पर चेहरे बेजान दिखना शुरू हो जाता है।जिससे स्किन से जुडी समस्या रहती है।ऐसे में त्वचा से जुडी समस्या से निजात पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे है जिनकी मदद से स्किन का निखार बढ़ता है।यह चावल का पानी है।चावल के पानी से चेहरे को धोने से त्वचा से जुडी समस्या दुरी होती है। तो आइए जानते है चावल के पानी से होने वाले फायदों के बारे में।
चावल के पानी से चेहरा धोने के लाभ
चावल का पानी बनाने के लिए सबसे पहले आपको चावल और पानी की जरूरत है।एक कप चावल लेकर अच्छी तरह धू ले और एक गिलास पानी में इस चावल को डालकर लगभग कुछ देर भिगोकर रख दे।अब चावल को चावल छानकर अलग करे।इस पानी से चेहरा धोए।चावल को पकाएर भी पानी अलग कर सकते है।इस पानी को ठंडा करने के बाद चेहरा धो सकते है।इसके अलावा चावल का पानी एक से 2 दिन फनमेट करने के बाद प्रयोग करे।
फायदे
चावल के पानी से चेहरा धोने से बेहद लाभ होते है।चावल के पानी को टोनर की तरह प्रयोग कर सकते है।रुई में चावल का पानी ले इसे चेहरे पर मिले। और चेरा सुख जाए तो धोकर साफ कर ले।इसका फेस पैक बनाने के लिए भी चावल के पानी का प्रयोग कर सकते है।इस पानी को अलग अलग फेस पैक को मिक्स करने के लिए प्रयोग कर सकते है।
चावल के पानी को चेहरे पर कई तरह से लगाया जा सकता है।यह अच्छे फेस सीरम की तरह भी काम करता है। एक चम्मच एलोवेराजेल और बराबर मात्रा में चावल का पानी मिलाकर चेहरे पर सीरम की तरह लगाए। इस पानी से स्किन को ब्राइटनिंग इफेक्ट्स मिलते है और एंजिंग साइंस भी कम होने लगते है।