सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र का बेहद महत्व है। ज्योतिष शास्त्र में बताए गए उपायों को करने से इंसान अपने जीवन में सभी कामों में सरलता से सफलता प्राप्त कर सकता है। ऐसा कहा जाता है कि ज्योतिष शास्त्र के उपाय को करने से जीवन की सभी परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है। इनमें से मिश्री के उपाय बेहद लाभकारी माने जाते हैं। धार्मिक मत के अनुसार मिश्री के उपायों की मदद से धन की देवी लक्ष्मी की कृपा होती और आर्थिक स्थति में सुधार होता है। हम आपको बताएंगे मिश्री के उपाय के बारे में।
मिश्री के उपाय
धार्मिक मान्यताना के अनुसार ,मिश्री मां लक्ष्मी की प्रिय है। मां लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूर्वक पूजा अर्चना करने से बाद मिश्री का भोग लगाए । इसके बाद लोगों में प्रसाद का वितरण करें। कहा जाता है कि ऐसा करने से परिवार के सदस्यों के बीच खुशहाली में वृद्धि होती है और मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है। अगर आप शनि की बुरे प्रभाव छुटकारा पाना चाहते हैं तो मिश्री के उपाय से निजात पा सकते हैं। सनातन धर्म में शनिवार का दिन भगवान शनि देव को समर्पित है। इस दिन मिश्री के दिन चुरा चीटियों को खिलाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से शनि दोष दूर रहते हैं।
अगर आप मनचाहा जीवन साथी पाना चाहते हैं तो भगवान श्री कृष्ण जी और राधा जी के मंदिर में उनकी पूजा अर्चना कर फूलों की माला अर्पित करें। इसके बाद मिश्री के साथ तुलसी दल को शामिल कर भोग लगाए। कहा जाता है कि उपाय को करने से मनचाहा जीवन साथी मिलता है।
कार्य क्षेत्र में परेशानियों से निजात पाने के लिए और मनचाही जॉब पाने के लिए बुधवार के दिन श्रद्धा अनुसार मिश्री का दान करें और कपूर जलाकर उसे थोड़ी सी मिश्री डाल दे। इस उपाय को करने से इंसान का जीवन में सफल की प्राप्ति होती है और नौकरी संबंधी परेशानियां दूर होती है।