टाटा मोटर्स ने भारत के बाजार में अपनी नई कार को लांच कर दिया। इस कर को टाटा ने इलेक्ट्रिक मॉडल के साथ भी लॉन्च की है। टाटा मोटर्स भारतीय टॉप कार निर्माता कंपनी में एक है। अब टाटा ने अपनी नई कार Curvv EV को लॉन्च कर दिया है। टाटा ने इस कार को इलेक्ट्रिक और ICE मॉडल के साथ में लॉन्च कर रहे है । यह कर लांच होने के साथ ही भारतीय मार्केट में अपकमिंग किआ कैरेंस EV, अपकमिंग हुंडई क्रेटा EV, अपकमिंग होंडा एलिवेट EV, अपकमिंग महिंद्रा XUV.e8 और MG ZS EV जैसे कार को टक्कर देगा।
बैटरी और रेंज
कर्व EV ने 2 बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है।इसमें 45 kWh बैटरी और 55 kWh बैटरी का ऑप्शन मिल जाता है। टाटा का दावा है कि आप इस कार को एक बार चार्ज करने पर 45 kWh बैटरी से 502 किलोमीटर और 55 kwh बैटरी ऑप्शन से 585 किलोमीटर तक चला सकते हैं। लेकिन दोनों कार की रियल रेंज की बात करें 45 के बैटरी से 350 किलोमीटर और 55 के बैटरी से 425 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलती है। इस कर को फाइव स्टार BNCAP केपेबल बॉडी स्ट्रक्चर की रेटिंग मिला है जो सुरक्षा को सुनिश्चित करता है।
कीमत और वेरियंट
टाटा ने इलेक्ट्रिक कार को 5 ट्रिम के 7 वेरिएंट में लॉन्च किया। इस कार की शुरुआती वेरिएंट की कीमत 17 पॉइंट 49 लाख रुपए से शुरू होती है। इस कार की बुकिंग कल से यानी की 12 अगस्त को शुरू हो चुकी है। इस कार की बुकिंग कल से यानी की 12 अगस्त से शुरू हो चुकी है। आप इस कार को टाटा की ऑफिशल वेबसाइट पर डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं।
कीमत और वेरिएंट
बात करें फीचर्स की तो टाटा की सेलेक्ट करें। इस कार की बुकिंग कल से यानी की 12 अगस्त से शुरू हो चुकी है। आप इस कार टाटा की ऑफिशल वेबसाइट या फिर डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते है।
फीचर्स
बात करे फीचर्स की तो इस इलेक्ट्रिक कार में शानदार देखने को मिलती है। इसमें लेटेस्ट इन्फॉर्मेशन सिस्टम देखने को मिलता है।, वेंटिलेटेड सीटें, ईको, सिटी और स्पोर्ट के ड्राइव मोड, डुअल टोन डैशबोर्ड, टच और टॉगल क्लाइमेट कंट्रोल पैनल, 4 स्पोक स्टीयरिंग व्हील और मूड लाइटिंग के साथ वॉयस-असिस्टेंट पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स देखने को मिल जाता है।
सेफ्टी फीचर्स
बात करें सेफ्टी फीचर्स की तो टाटा की कार में सुरक्षाके लिए adas का फीचर मिल जाता है। इसके साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल 360 डिग्री कैमरा ,सिक्स एयरबैग ,ऑल व्हील डिस्क ब्रेक ,ड्राइवर डोज-ऑफ अलर्ट के साथ एडवांस ESP, i-VBAC के साथ ESP, डिसेंट कंट्रोल और हिल एसेंट जैसे कई सारे फीचर्स मिल जाते है।