भारत के फोर व्हीलर सेक्टर में मारुति कंपनी के कारें सबसे ज्यादा सेल की जाती है जिसके चलते कंपनी बिक्री के मामले में हमेशा नंबर वन पर आई जिसमें अक्टूबर के महीने मारुति ब्रेजा SUV ने रिकॉर्ड तो बिक्री करके क्रेटा ,महिंद्रा ,स्कार्पियो जैसे मॉडल को एक बड़ी मात दी है। आप भी नए साल में मारुति ब्रेजा खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो कंपनी इस पर जनवरी 2025 में भारी भरकम डिस्काउंट दे रही है जिससे आप इसे SUV को 40 हजार रुपए तक की बचत के साथ खरीद सकते हैं।
बता दे मारुति ब्रेजा को यदि आप खरीदना चाहते हैं इसकी शुरुआत 8.34 लाख का है कि कर पर मिल रहे हैं ऑफर का फायदा की 31 जनवरी तक उठा सकते हैं। यहां जानते हैं इस कर की खासियत की साथ फीचर्स र्स के बारे में।
मारुति ब्रेजा की इंजन
मारुति ब्रेजा के इंजन के बारे में बात करे तो इसमें न्यू जेनरेशन K-सीरीज 1.5- डुअल जेट WT इंजन दिया है। जो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है । यह इंजन 103 एचपी का पावर 137 NM का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके इंजन को 6 स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। दमदार इंजन के चलते इस नई कार का मैनुअल वेरिएंट 20.15 kp/l और ऑटोमैटिक वैरिएंट 19.80 kp/l का माइलेज देने में सक्षम है।
मारुति ब्रेजा की फीचर्स स्पेसिफिकेशंस
म्रुति ब्रेजा के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस कार के अंदर 9 इंच स्मार्ट प्ले ,प्रो प्लस टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 360 डिग्री कैमरा मिलता है। यह कैमरा हाईटेक और मल्टी इनफार्मेशन देने वाला कैमरा है। इसमें दिया गया इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले को सपोर्ट करता है। इस कार में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलता है। वहीं इसमें कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं जो इस कॉन्पैक्ट एसयूवी को बहुत शानदार और एडवांस बनाने में मददकरते हैं।