हरियाणा में सोमवार 23 दिसंबर 2024 का मौसम में करवट लेने की संभावना जताई। दक्षिण पश्चिम जिलों में हल्की वर्षा हो सकती है । वहीं प्रदेश के 10 जिलों में घनी धुंध या स्मॉग छाने का अलर्ट है। रविवार को सिरसा प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा। हालांकि, रात के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई है।
रोहतक की हवा सबसे खराब
प्रदेश में वायु गुणवत्ता का एयर क्वालिटी इंडेक्स 396 तक पहुंच गया। जो की बेहद खराब श्रेणी में आता है। चरखी दादरी और गुरुग्राम जैसे शहरों का AQI भी 300 से 400 के बीच रहा। खराब हवा के कारण लोगों को साँस संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार ,दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में 23 दिसंबर को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इसके बाद 24 से 26 सितंबर तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है। 27 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण फिर से बारिश हो सकती है।
धुंध का येलो अलर्ट
मौसम में हो रहे बदलाव के चलते सुबह के समय प्रदेश के कई जिलों में घनीधुंध यास्मॉग छाने का अलर्ट जारी किया है। इनमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत और पानीपत शामिल हैं।
कैथल प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
कैथल डीसी प्रीति बे शीट लहर से के बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने नागरिको से अपील की है की ठंड से बचने के लिए सावधानी बरतने को कहा है।