अरब सागर का ये दबाव बन गया खतरनाक तूफान ‘चक्रवात असना ‘ भारी बारिश से मगरम्च्छा भी आ गए रोड़ पर

Saroj kanwar
2 Min Read

अरब सागर में बना दबाव चक्रवात ‘आसन’ में तब्दील हो गया। एक 1976 के बाद अगस्त में अरब सागर में आया पहला चक्रवर्ती तूफान है। चक्रवात का असना नाम पाकिस्तान दिया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 1891 2003 के बीच , अगस्त के दौरान जब अरब सागर में केवल तीन चक्रवाती तूफान बने है ।

‘असना’ शुक्रवार के दिन 11:30 बजे गुजरात से 190 किलोमीटर पश्चिम उत्तर पश्चिम में था

पाकिस्तान तथा पूर्वोत्तर अरब सागर के समीप भारती क्षेत्र पर बना गहरा दबाव पिछले 6 घंटे के दौरान 6 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम की ओर बढ़ा और चक्रवर्ती तूफान अस्नाव में बदल गया। ‘असना’ शुक्रवार के दिन 11:30 बजे गुजरात से 190 किलोमीटर पश्चिम उत्तर पश्चिम में था।

बारिश से जुड़ी घटनाओं में 26 लोगों की जान चली गयी

मौसम विभाग ने कहा कि ,अगले दिन दोनों में भारतीय तट से दूर ,पूर्वोत्तर सागर के ऊपर पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा। गौरतलब है की गुजरात में पिछले तीन दिनों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 26 लोगों की जान चली गयी। राज्य में बाढ़ प्रभावित इलाकों में 18000 से ज्यादा लोगों को दूसरी जगह भेजा गया और करीब 12000 लोगों को बचाया गया।

मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया

अधिकारियो ने बताया कि ,शुक्रवार सुबह गुजरात के अधिकांश हिस्सों में बारिश कम हो गई लेकिन नदियों की तूफान पर होने की कारण कई शहर और गांव में जल भराव हो गया वहीं गुजराती वडोदरा जिला में दुबई में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जब एक मगरमच्छ ओरसांग नदी में खींच ले गया। एक अधिकारी ने बताया कि ,अमित पूनमभाई वसावा मछली
मछली पकड़ने के लिए जाल लगाने का प्रयास कर रहा था। तभी मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया और इस नदी में खींच ले गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *