T20 वर्ल्ड कप के लिए 2024 के लिए भारतीय टीम कीकमान रोहित शर्मा के हाथो में रखी गयी है।वही उप कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या के कंधो पर है। रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का अगला कप्तान नियुक्त किया जाएगा। मगर एक समय ऐसा था जब पंड्या कप्तानी के प्रबल दावेदार नहीं थे बल्कि भारतीय टीम के अगले कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर को तैयार किया जा रहा था। वह देश के तीनों फॉर्मेट में शिरकत कर रहे थे ।
उनकी एक गलती ने उनके करियर पर बुरा प्रभाव डाल दिया
मगर उनकी एक गलती ने उनके करियर पर बुरा प्रभाव डाल दिया। मौजूदा समय में वह BCCI 2024 – 25 सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से भी बाहर है। यही नहीं टीम वापसी के लिए काफी मेहनत भी कर रहे हैं। आप सोच रहे होंगे कि जब अय्यर को लेकर इतने प्लान बनाए गए थे अचानक से क्या हो गया कि जो उन्हें टीम में वापसी के लिए अब सोचना पड़ रहा है। दरअसल श्रेयस अय्यर के साथ-साथ ईशान किशन ने बीसीसीआई के साथ बिना किसी विचार विमर्श किए व्यावहारिक रूप से खुद को भारत के लिए खेलने से अनुपलब्ध बताया था। यही बात बोर्ड को खटक गयी। दोनों खिलाड़ियों को पहले टीम से बाहर का रास्ता दिखाया और कहा गया कि वो रणजी ट्रॉफी में प्रदर्शन कर दोबारा भारतीय टीम में दस्तक दे । मगर उन्होंने बोर्ड की भी यह बात नहीं सुनी। इसके बाद बीसीसीआई ने कड़ा एक्शन लेते हुए केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया ।
कप्तानी की रेस में वह पंत से हमेशा एक कदम आगे थे
रिपोर्ट के मुताबिक ,बीसीसीआई एक पूर्व चयन कर्ता एमएसके प्रसाद ने इस मुद्दे पर खास बातचीत की। उनका कहना है कि श्रेयस अय्यर को खास प्रणाली के माध्यम से तैयार किया जा रहा था। प्रसाद ने अपनी बात को आगे बढ़ते हुए कहा ,चयन समिति विराट कोहली रोहित शर्मा के बाद भविष्य के रूप में श्रेयस को और ऋषभ पंत को देख रहे थे इसलिए इसमें अय्यर पंत से एक कदम आगे चल रहे थे। उनका घरेलू क्रिकेट में भारत की कप्तानी करते हुए रिकॉर्ड बेहतरीन था यही वजह है कि उन्हें कप्तानी के रोल में तैयार किया जा रहा था। कप्तानी की रेस में वह पंत से हमेशा एक कदम आगे थे।