ऑनर फोन की डिमांड एक समय में काफी ज्यादा थी,लेकिन फिर बाजार में कई ऐसे फोन आ गए जिसने टेकओवर कर लिया।कंपनी ने हाल में नए फोन को पेश करने वापसी की है।अब भारत फिर से कमबैक करने की तैयारी कर रही है।कंपनी ने ऐलान किया गया की 15 फरवरी को भारत में हॉनर X9B 5G पेश किया जाएगा।ऑनर टेक ने अपने ऑफिश्यली सोशल मिडिया हेंडल पर शेयर कर इसकी जानकारी दी है।इसके अलावा कंपनी ने आपने वाले फोन की कई खासियत के बारे में जानकारी दी है।खबरों के अनुसार आने वाला फोन भारत का पहला अल्ट्रा बाउंस डिस्प्ले के साथ आएगा।
कितनी होगी कीमत ??
कनेक्टिविटी के लिए हॉनर X9B 5G स्मार्टफोन में वाई फै 5 ब्लूटूथ 5.1 और चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए यूएसबी टाइप सो पोर्ट्स मिल्स सकता है।लिक के अनुसार हॉनर X9B 5G स्मार्टफन की संभावित कीमत 25,000 रुपए से 30,000 रुपए के बीच होने की बात सामने आयी है।
जानकारी के अनुसार इस फोन को बिक्री के लिए अमेजन पर उपलब्ध कराया जाएगा।अमेजन पर हुई लिस्टिंग से जानकारी मिली की फोन को 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा।फोन को सनराइज ऑरेंज कलर में पेश किया जाएगा।इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का कर्व्ड अमोलेड डिस्प्ले मौजूद है और यह ओक्टा कोर क्वालकम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है।इसे एंड्राइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा।ये स्मार्टफोन 12 gb तक रेम के साथ आ सकता है।
कैमरा
ऑनर के नए फोन में 108 मेगापकीसल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।इसके अलावा सेल्फी केलिए फोन में 16 मेगापकीसल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।पावर की बात करे तो इस हॉनर X9B 5G स्मार्टफोन में फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,800mah की बैटरी होने की उम्मीद की जा रही है।