भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी Ather की ओर से हाल में Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया जायेगा । लॉन्च से पहले कंपनी की ओर से स्कूटर के कई टेस्ट किया जा रहे हैं जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी पसंद किये जा रहे है। हाल ही में कंपनी ने स्कूटर को Water Wading Test किया गया। इस खबर में बता रहे की यह टेस्ट कितने पानी में किया गया और इसके नतीजे क्या रहे हैं।
इलेक्ट्रिक स्कूटर rizta को पानी में टेस्ट किया गया
ather एनर्जी की ओर से जल्द लांच होने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर rizta को पानी में टेस्ट किया गया। इस टेस्ट की वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया जिसे कई लोग पसंद भी कर रहे हैं। वीडियो के मुताबिक स्कूटर का टेस्ट 400 mm पानी में किया गया। इसमें स्कूटर करीब आधा डूबा हुआ नजर आ रहा है। एथर का नया स्कूटर का पानी में टेस्ट किया गया जिसमें 400 mm पानी से स्कूटर को निकल गया। इस दौरान स्कूटर में किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं आएगा।
कंपनी की ओर से वीडियो के साथ बताया गया कि Ather Rizta का पानी में टेस्ट किया गया और यह आपके परिवार के लिए पूरी तरह से सैफ है।
पहले किया था बैटरी का टेस्ट
कंपनी की ओर से rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर के Water Wading Test से पहले इसकी बैटरी का भी टेस्ट किया गया। बैटरी की टेस्ट के दौरान उसे 40 फुट की ऊंचाई से नीचे गिराया गया था। जिसके बाद उसके दूसरा टेस्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किया गया।
यहां जाने खूबियों के बारे में
कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कोई खास जानकारी नहीं पेश की है। लेकिन ather rizta की फैमिली स्कूटर के लिए सेगमेंट में सबसे बड़ी सीट और सीट के नीचे स्टोरेज का वादा किया है। कंपनी वर्तमान में क्रमशः 2.9 के और 3.7 kwh क्षमता में बैटरी पैक बनाती है। पहले 111 किलोमीटर की रेंज का वादा करता है जबकि दूसरा एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इन दोनों में से एक विकल्प को इस नए स्कूटर में दिया जा सकता है।
कंपनी की ओर से डिजिटल इलेक्ट्रिक स्कूटर को 6 अप्रैल को लांच किया जाएगा। इससे पहले कंपनी इस स्कूटरके लगातार टेस्ट कर रही है। पानी से निकालने वाले टेस्ट की वीडियो के साथ कंपनी ने जानकारी दी है किआईपी 67 रेटिंग वाले बैट्री पैक के साथ रिश्ता 6 अप्रैल को आने के लिएतैयार है।