मानसून में भारी बारिश के कारण के किसानो के खेत में सिल्ट जमा होगयी जिसे निकालने के लिए पहली बार राज्य सरकार ने प्रभावित किसानों को 32.55 लाख रुपए की राशि जारी की। इससे किसानों को बहुत राहत मिलती है। राज्य सरकार की इस पहल से किसानों को स्वागत किया और खुशी जताई है।
यूपी में किसानों के कारण 3 सेमी तक की सिल्ट की मोटी परैत जमा हो जाती है जिसे हटाना जरूरी होता है यदि सिल्ट खेतो में जमा रहती है तो फसल उत्पादन प्रभावित होता है। इसे हटाने के लिए सरकार ने प्रदेश में पहली बार किसानों का आर्थिक सहायता के रूप में धनराशि जारी की है जिससे किसानों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।
खेतो मेंजमी सिल्ट को हटाने के लिए किसानों को मुआवजा राशि से जारी की गयी
यूपी में पहली बार बाढ़ से खेतो मेंजमी सिल्ट को हटाने के लिए किसानों को मुआवजा राशि से जारी की गयी। आपदा गाइडलाइन के मुताबिक ,बाढ़ से रेत या गाद निक्षेप की मोटाई तीन सेंटीमीटर से अधिक होती है उन किसानो को सिल्ट हटाने के लिए मुआवजा दिया जाता है। इन किसानों को 18000 प्रति हेक्टर तथा न्यूनतम 2,200 प्रति किसान की दर से मुआवजा दिया जाता है। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार किसानों के लिए काफी संवेदनशील है किसानों के लिए राज्य स्तर पर कई योजनाएं संचालन की जा रही है।
किस जिले में कितने किसानों को कितना मिला मुआवजा/ मुआवजा लिस्ट
तहसील का नाम लाभान्वित किसान हैक्टेयर क्षेत्रफल मुआवजा राशि
लखीमपुर 105 36.7841 6,75,941 रुपए
निघासन 42 25.8283 4,72,407 रुपए
धौरहरा 39 34.1252 6,11,060 रुपए
गोला 81 49.3897 9,06,691 रुपए
पलिया 44 32.7652 5,89,773 रुपए
किसानो को राहत प्रदान करती है और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती
इन योजनाओ में में मुख्यमंत्री कृषि उपहार योजना ,मुख्यमंत्री कृषक छात्रवृत्ति योजना ,मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना और मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना । इन विभिन्न योजनाओ के तहत सरकार किसानो को हर तरह की सहायता पहुंचती है जो किसानो को राहत प्रदान करती है और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।