मुर्गी पालन करके कमाई करना चाहते है तो चलिए आपको एक बढ़िया देसी नस्ल की के बारे में बताते हैं जो दिखने में कड़कनाथ जैसी काली मुर्गी है। लेकिन कड़कनाथ नहीं हैपर इसका मीट और अंडा दोनों महंगा बिकता है।
मुर्गी पालन में मुनाफा
मुर्गी पालन कमाई काअच्छा विकल्प है। मीट और अंडे दोनों की डिमांड रहती है। यह प्रोटीन का अच्छा स्रोत है जिसमे आज हम आपको कम लागत में ज्यादा कमाई कैसे करें। इसके बारे में जानकारी देंगे जिसमें बढ़िया नस्ल की मुर्गी के बारे में बताएंगे। यह काली मुर्गी एक देसी नस्ल है जो अच्छी खासी मात्रा में अंडे देती है। मुर्गी की कीमत भी बढ़िया मिलती है। दरअसल हम ऑस्ट्रेलॉर्पर मुर्गी की बात कर रहे हैं। चलिए आपको इस मुर्गी की खासियत बताते है साथ ही इसके पालन में कितनी कमाई होगी। यहां जानेंगे।
ब्लैक ऑस्ट्रेलॉर्प मुर्गी
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार इस ब्लैक ऑस्ट्रेलॉर्प मुर्गी की खासियत जाने-
ब्लैक ऑस्ट्रेलॉर्प मुर्गी ऑस्ट्रेलिया की नस्ल है जो की अंडे देने वाली मुर्गी के नाम से जानी जाती है।
यह ब्लैक ऑस्ट्रेलॉर्प और मुर्गी 5 महीने में तैयार हो जाती है।
मुर्गी अंडे देने में माहिर एक साल में 300 से ज्यादा अंडे देने की क्षमता रखती है। मुर्गी का मीट भी डिमांड में रहता है।
यह काला मुर्गा होता है
हरी बरसीम घास मुर्गी को दे सकते हैं।
जो लोग अंडे देने के लिए मुर्गी का पालन करते हैंवह ब्लैक ऑस्ट्रेलॉर्प मुर्गी का पालन कर सकते हैं।।
मुर्गी ठंड और गर्मी दोनों को बढ़िया तरीके से रहती है।
ब्लैक ऑस्ट्रेलॉर्प मुर्गी पालन में कमाई
ब्लैक ऑस्ट्रेलॉर्प मुर्गी का पालन करते हैं तो अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसका मुर्गा हजार से महंगा हजार रूपये से महंगा बिकता है । अंडे की कीमत 15 से 20 रुपए रहती है इसका पालन करना आसान है किसी भी छप्पर वाली झोपड़ी में इसका पालन कर सकते हैं जो 15 से 20000 में तैयार हो जाती है और खुले घर में इनको चारा चार देने का भी पैसा बचा सकते हैं।
हरी घास इन्हे पसंद होती है। इनके चूजे एक दिन के 40 से 45 रुपए में मिल जाते हैं जो की 5 महीने बाद तैयार होकर मुर्गी जो रहती है अंडे देने लगती है मुर्गों की बिक्री कर सकते हैं। यानी कि अच्छा मुनाफे का सौदा है। अगर 100-200 मुर्गी से भी शुरू करते हैं तो भी 15 से 20 हजार रुपए महीने कहीं नहीं गए।