भारत में व्हिस्की पीने वालों की कमी नहीं है। देश के हर कोने में आपको इसके दीवाने मिल जायेंगे। यही कारण है कि आज हम भारत के उन टॉप व्हिस्की ब्रांड की बात करेंगे जिनकी कीमत हजार रुपए के अंदर है।
इंपिरियल ब्लू
दुनिया में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली व्हिस्की के रूप में जानी जाने वाली इंपिरियल ब्लू भारत में सबसे ज्यादा की जाने वाली व्हिस्की है। ‘ IB के नाम से मशहूर इस भारतीय व्हिस्की का निर्माण Pernod Ricard नामक कंपनी करती है। बाजार में इसकी कीमत ₹499 है।
रॉयल स्टैग
रॉयल स्टैग व्हिस्की 1995 में लॉन्च किया गया था । ये दुनिया के टॉप टेन व्हिस्की ब्रैंड में शामिल है। बाजार में इसकी कीमत 450 रूपये है।
रॉयल चैलेंज
RC के नाम से फेमस रॉयल चैलेंज को यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड द्वारा निर्मित किया जाता है जो बाजार में इसकी कीमत 410 रूपये है।
मैक्डॉवलिस प्लैटिनम
दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली व्हिस्की में मैकडॉवेल्स का नाम शुमार है। इसका नाम यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड द्वारा किया जाता है। बाजार में इसकी कीमत 440 रूपये है।