“ये तो बहुत स्लो है…” यशस्वी जायसवाल ने कैमरे के सामने ही कर दी मिचेल स्टार्क की बेइज्जती, स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई बातचीत

Saroj kanwar
4 Min Read

भारत और ऑस्ट्रेलिया के पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारत में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले 2 दिन का खेल खेला जा चूका है। पहले दिन टीम इंडिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए जवाब में ऑस्ट्रेलिया को मात्र 104 रनों पर समेट दिया। वहीं दूसरी पारी में भारतीय टीम बिना कोई विकेट गंवाए 172 रन बना चुके और 218 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी है।

टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल 90 और के एल राहुल 60 बनाकर मैदान पर बैठे हुए हैं। इइस दौरान यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की बेइज्जती कर दी। दोनों के बीचगरमा गर्मी की बातचीत स्टम्प माइक में रिकॉर्ड हो गया। यहां जानते दोनों में क्या बातचीत हुई।

पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेटचटकाते हुए104 रन पर पूरी टीम को पहली पारी में समेट दिए

ने आज दूसरे दिन के पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेटचटकाते हुए104 रन पर पूरी टीम को पहली पारी में समेट दिए। इसके बाद यशस्वी जयसवाल और के एल राहुल ने भारत के लिए पारी की शुरुआत की। इन दोनों बल्लेबाजों ने आज पूरे दिन बल्लेबाजी की। लेकिन कोई भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज उन्हें ने आउट नहीं कर पाया। इसी दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम दोनों के साथ लगातार स्लेजिंग कर रहे थे। इसके बाद यशस्वी ने मिचेल स्टार्क की ऐसी बेइज्जती किया कि वो यशस्वी जायसवाल से आँख तक नही मिला सके। मिचेल स्ट्रोक यशस्वी जायसवाल को गेंदबाजी कर रहे थे, इस दौरान मिचेल स्टार्क ने यशस्वी को एक शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद डाली, जिसे यशस्वी ने अच्छे से डिफेंड किया।

हालांकिमिचेल स्टोर्क यशस्वी को इससे डराना चाहते थे और उन्हें घूरने लगे। इसके बाद यशस्वी ने मुझे स्टॉक मिचली स्टार्क से कहा ,’तुम स्लो हो ‘मतलब तुम बहुत धीमी गेंदबाजी कर रहे हो जिसे सुनकर में मिचली स्टोर्क शर्मिंदा हुए यशस्वी से आंख तक तक नहीं मिला पाए और दूसरी गेंद डालने के लिए चले गए।

मिचेल स्टार्क मौजूदा समय में दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक हैं

मिचेल स्टार्क मौजूदा समय में दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक हैं। मिचेल स्टार्क की सटीक यॉर्कर बेहद खतरनाक होती है, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए खेलना मुश्किल होता है और बीच-बीच में यॉर्कर और बाउंसर डालकर विद्रोही टीम के बल्लेबाजों को डराते रहते हैं। जब उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ भी यही किया जिसे उन्होंने सबको सिखा दिया जिससे भी अपनी लाइन और लेंथ भूल जाए।
भारतीय टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 172 रन बना चुकी है और पहली पारी की लीड की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर दूसरी पारी में अब तक 218 रनों की लीड हासिल कर ली है। अब अगर भारतीय टीम कल पुरे दिन बल्लेबाजी करने में सफल रही तो चौथे और पांचवे दिन इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के लिए 300 रनों का आंकड़ा पार करना आसान नही होने वाला है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *