ये है राजस्थान का कश्मीर ,जिसकी खूबसूरती के आगे फैल है सब कुछ

Saroj kanwar
3 Min Read

राजस्थान को अपनी राजसी ठाठ बाठ के लिए जाना जाता है। किलों ,महलों से पटे राजस्थान में घूमने के लिए सर्दियों का महीना बेस्ट होता है। जब आराम से घूमने फिरने इंजॉय कर सकते हैं मार्च से इसमें भयंकर गर्मी पड़ने लगती थी झेलना मुश्किल हो जाता है। अगर आप 9 to 5 जॉब में है जहां वीकेंड में कई बार में काम करना पड़ जाता है। ऐसे ऑफिस में लंबी छुट्टी मिलने में कई बार तो सोच भी नहीं पाए लेकिन अगर आप घूमने फिरने की शौकीन है तो दो दिन में छुट्टी की कई सारी ऐसी जगहे है जिन्हे आपको ले चलेंगे।

राजस्थान में मारवाड़ और मेवाड़ के बीच अरावली की खूबसूरत वादियों में बसी जगह है गोरम घाट ,इसे देखकर आपको कश्मीर होने का एहसास होता ही है। इसी वजह से इसे राजस्थान का कश्मीर भी कहते हैं। गोरम घाट तो खूबसूरत है लेकिन यहां पहुंचने का रास्ता भी काफी शानदार है। वैसे आपको बता दें कि यहां तक ट्रेन से ही पहुंचा जा सकता है। ट्रेन से गुजरते हुए यहां के नजारो को देखकर आपको छैया छैया गाने की याद आ जाएगी।

गोरम घाट का अट्रेक्शन

राजस्थान के कश्मीर के नाम से मशहूर गोरम घाट प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर नेचर और एडवेंचर हर तरह की शौकीनों को यह जगह आएगी यहां से तकरीबन 500 मीटर दूरी पर एक झरना है जिसका नाम जोग मंडी झरना है। जहां कुछ वक्त बिताना यादगार रहेगा। दूसरा आप यहां तस्वीर भी खींच सकते हैं यह जननायक का खास आकर्षण है।

ट्रैकिंग के भी ऑप्शन

ट्रैकिंग का मौका सिर्फ हिल स्टेशन पर नहीं ले सकते हैं । गोरम घाट में भी इस एडवेंचर को ट्राई कर सकते हैं। घने जंगल और पहाड़ पर ट्रैकिंग करते वक्त कई सारे खूबसूरत नजारों की दीदार होते हैं जो आपके हर पल को यादगार बना देंगे।

गोरम घाट पहुंचने का एकमात्र माध्यम ट्रेन ही है बस,बाइक या कार लिए कोई रास्ता नहीं है क्योंकि पहाड़ियों से घिरी हुई है। ये जगह ट्रेन के सफर के दौरान अरावली के सबसे बेहतरीन नजर देखने को मिलते है है यह ट्रेन घुमावदार पुलों से होकर गुजरती है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *