ये है भारत की सबसे सस्ती कूप एसयूवी जो हुयी भारत में लॉन्च ,मिलते है मर्सिडीज और BMW जैसे फीचर्स

Saroj kanwar
3 Min Read

सिट्रोन इंडिया ने भारत में अपनी कूप SUV बसाल्ट की डिलीवरी शुरू कर दी है। यह भारत में लांच होने वाले अब तक की सबसे किफायती कूप एसयूवी है। आपको बता दें की अब तक भारत में मर्सिडीज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी लक्जरी कर बनाने वाली कंपनियों की महंगी कूप एसयूवी उपलब्ध थी। लेकिन सिट्रोन भारतीय ग्राहकों किफायती विकल्प दे दिया है ।सिट्रोन बसाल्ट को भारतीय मार्केट में 799 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत उतारा गया है । वही इसके टॉप वैरियंट की कीमत 13 पॉइंट83 लाख रुपए तक जाती है। इस कार के लॉन्च से भारत में सिट्रोन की स्थिति बेहतर होने की उम्मीद की जा रही है।

सिट्रोन बेसाल्ट का सीधा मुकाबला टाटा कर्व में से होने वाला है जिसे आगामी दो सितंबर को लांच किया जाएगा। रिपोर्ट की माने तो टाटा कर्व में 10 लाख रुपए में लॉन्च हो सकती है। यह बसाल्ट महंगी होने वाली है।

सिट्रोन बसाल्ट -फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने बसाल्ट का फ्रंट एंड सिट्रोन C3 एयरकोर्स क्रॉस के जैसा रखा है। इसमें सामान स्टाइल वाले DRLs, हेडलैंप क्लस्टर , ग्रिल और फ्रंट में एयर इंटेक के प्लेसमेंट भी समान है। बसाल्ट का डिजाइन देखते ही पता चल जाता है कि एक कूप एसयूवी है एक एक कूप रूफ लाइन दी गई है जो B पिलर के नीचे की ओर एक इनबिल्ट स्पोइलर लिप के साथ जुड़ जाती है। कार के ऊंचे वेरिएंट से 16 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

इंटीरियर

इसके इंटीरियर लेआउट में आपको C3 एयरकोर्स जैसी झलक देखने को मिलती है जिसमें इसके डैशबोर्ड डिजाइन और 10 पॉइंट 25 इंच सेंट्रल टच स्क्रीन जैसे एलिमेंट लिए गए है। एयरक्रॉस के विपरीत इसकी में 7.0 इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले मिलता है। इसमें पीछे की सीटों के लिए एडजेस्टेबल अंडर-थाई सपोर्ट है। बसाल्ट में 15 -वाट वायरलेस फोन चार्ज ,वायरलेस एंड्राइड ऑटो ,एप्पल का कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी दि है ।

इंजन

इसके इंजन की बात करें तो इसमें दो पेट्रोल इंजन के साथ ऑप्शन दिए गए। पहले एक नेचरली एस्पिरेटेड 1 पॉइंट 2 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 81 bhp 115 nm का टॉर्क देता है। यह केवल 5 स्पीड में मैनुअल गियर बॉक्स के साथ उपलब्ध है। बसाल्ट में दूसरा 1 पॉइंट 2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन है जो 108 बीएचपी पावर और 195 nm टॉर्क जनरेट करता है। यह सिक्स स्पीड मैनुअल या 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। भारत इसका मुकाबला टाटा कर्व , के साथ मारुति ग्रैंड विटारा ,होंडा एलिवेट ,कियासेल्टोस , हुंडई क्रेटा जैसे मॉडल से होगा।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *