चमकदार ,निखरी और मुलायम स्किन पाने की इच्छा सभी की होती है। सभी चाहते हैं कि उनकी त्वचा कभी भी त्वचा बेजान न दिखे और हमेशा ग्लोइंग नजर आए। लेकिन तो चाहिए खूबसूरती इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप उसका ख्याल किस तरह से रखते हैं । यहां एक ऐसे फूल का जिक्र किया जा रहा है इसे चेहरा पाने से चेहरा धोने पर तो चांदी सा निखर आता है। बात की जा रही है गुड़हल की फुल की।
त्वचा को गुड़हल के फूल में से एक नहीं कई फायदे मिलते हैं। इस फूल से स्किन पर बिल्कुल बोटोक्स जैसा नजर। आता है। गुड़हल के फूल कोलोजन के प्रोडक्शन को बढ़ाने में असरदार हो सकता है। इससे स्किन को एंटी एजिंग गुण मिलते हैं तो ,त्वचा हाइड्रेट होती है ,एक्सफोलिएट होती है , स्किन को टाइटनिंग गुण मिलते हैं। यहां जाने किस तरह से गुड़हल के पानी को बनाकर चेहरा धोया जा सकता है जिससे सिकन निखर जाए।
गुड़हल के पानी निखारे स्किन
गुड़हल का फूल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है । इसमें विटामिन सी और विटामिन ई की अच्छी मात्रा होती है। इसके अलावा इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण भी होते हैं । साफ और चमकती त्वचा के लिए गुड़हल के पहले फूल के पानी से चेहरा धोना फायदेमंद साबित होता है । इस पानी को तैयार करने के लिए किसी बर्तन में पानी डालकर उबालने रखे और उसमें दो-तीन गुड़हल के फूल डालें। पानी उबल जाने के बाद ठंडा होने के लिए रख दें । इस ठंडे गुड़हल के फूल के पानी से चेहरा धोने पर त्वचा निखरती है और चमकदार दिखने लगती है।
इस पानी को टोनर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। गुड़हल के फूल के इस पानी को शीशी में भरकर रख ले। रोजाना रुई से इस पानी को लेकर टोनर की तरह अच्छी चेहरे पर मले।
चेहरे पर गुड़हल का फेस पैक बनाकर भी लगाया जा सकता है इस फेसपैक को बनाने के लिए गुड़हल के फूल को वैसे का वैसे पीस ले। इसमें दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी दो चम्मच दही मिला ले।साथ ही जरूरत अनुसार गुलाब जल डालकर पेस्ट तैयार कर ले । चेहरे पर इस फेसपेक को 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद चेहरा धो ले चेहरा चमकने लगेगा।
दूध में गुड़हल का फूल डालकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं । गुड़हल के ताजा फूल पीस लें फिर सूखे हुए ई गुड़हल के फूलों का पाउडर लेकर उसमें दूध और शहद मिला ले। इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट लगा कर रखना दे चेहरा साफ करें स्किन मॉइश्चराइज होती है।