रसोई में कई ऐसी चीजे है जिनका इस्तेमाल त्वचा को निखारने के लिए किया जाता है इन्ही चीजों में शामिल है दूध। जितना सेहत को दूध से फायदा मिलता है उतना ही दूध स्किन के लिए फायदेमंद होता है। कच्चे दूध में विटामिन ,प्रोटीन , लैक्टिक एसिड की अच्छी मात्रा होती है। स्किन को चमकदार बनाने मेंअसरदार है अगर आप भी मुरझाई स्किन से से परेशान है तो त्वचा में जान भरने के लिए दूध में फेस पैक बनाकर लगा सकते हैं।
दूध के फेस पैक्स बनाने आसान और असर भी कमाल के दिखाते हैं। जानिए फेस पैक बनाने का तरीका
दूध और हल्दी
इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर इस फैंस पैक को बनाने के लिए हल्दी और दूध का इस्तेमाल किया जाता है। एक कटोरी में थोड़ा दूध ले इसमें 2 चुटकी हल्दी मिला ले। इस मिश्रण को चेहरे से अच्छे से लगाए और 15 से 20 मिनट बाद चेहरा धोकर साफ करने स्क्रीन पर निखार नजर आने लगता है ।
दूध और बेसन
इससे फेस पैक को बनाने के लिए आपको बेसन में जरूरत के अनुसार दूध मिलाना है और चेहरे पर लगाना है ।स्किन पर जरूरत से ज्यादा चिपचिपाहट दिखती है तो इस फेस पैक को जरूर लगाए। बेसन नेचुरल क्लेंजर की तरह कर दिखाता है और स्किन को स्क्रब करने में भी मदद करता है।
दूध और शहद
शहद स्किन को उसकी खोयी हुयी नमि लौटाता है और दूर चेहरे से डेड स्किनसेल्स को हटाने का काम करता है। दूध में शहद चेहरे पर लगाया जाए तो क्या पर चमक आ जाती है साथ हीखुर्दुरि त्वचा मुलायम बनती रहती है। इस मिश्रण को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगा कर रखने के बाद htaa ले।