बरसात के मौसम में कपड़े सुखाने को लेकर बहुत दिक्कत आती है। थोड़ी सी बारिश आने से कपड़े सुखाने की चुनौतीबन जाती है खासकर जो लोग ऑफिस या स्कूल जाते हैं उनके लिए यह बड़ी परेशानी होती है। ऐसी स्थिति में आपके लिए पोर्टेबल क्लॉथ ड्रायर काम का सौदा बन सकता है। मिंटो में कपड़े सुखाने के लिए पोर्टेबल ड्रायर ऑनलाइन खरीदा जा सकते हैं।
कपड़े सुखाने की परेशानी होगी खत्म
बरसात के मौसम में अगर घर से बाहर जा रहे हैं तब भी ये डिवाइस काम का साबित होगा। इनका साइज बहुत बड़ा नहीं होता। जिसके कारण इन्हे कहीं भी ले जाना और आसान होता है। ट्रिप पर कपड़े सुखाने की परेशानी इस डिवाइस से होने से बिल्कुल खत्म हो सकती है। पोर्टेबल हेयर ड्रायर मिनट में ही कपड़े सुखा देते हैं इन इस्तेमाल करने के लिए भी ज्यादा टॉम जहां नहीं करना पड़ता है।
220 वॉट इलेक्ट्रिक पोर्टेबल कंपैक्ट ड्रायर
220V इलेक्ट्रिक पोर्टेबल कॉम्पैक्ट लॉन्ड्री ड्रायर अमेजन से खरीदा जा सकता है। अमेजॉन पर इसकी की कीमत 58% डिस्काउंट के बाद 3799 ग्राहक से emi से भी खरीद सकते हैं। इसकी कपड़े सुखाने की क्षमता 5 kg है ,इसके थर्मास्टिक टेक्नोलॉजी इंटेलिजेंस कंट्रोल मिलता है।
Auslese पोर्टेबल मिनी ड्रायर
यह पोर्टेबल मिनीक्लॉथ ड्रायर भी अमेजॉन में मिल रहा है। इसकी कीमत ₹3645 के रुपए की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसमें ABS प्लास्टिक और नायलॉन पदार्थ का इस्तेमाल किया जाता है। जुत्ते ,मोज़े या घर की छोटी चीजों के सुखाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।