सनातन शास्त्र में अमावस्या को बहुत खास महत्व बताया गया है। इस दिन पूजा , तप ,तप और विशेष की चीजों का दान किया जाता है । शास्त्रों के अनुसार , अमावस्या के दिन गंगा स्नान करने से जीवन के सरे पाप कट जाते हैं और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है। इस बार हरियालीअमावस्या चार अगस्त को मनाई जाएगी।
हरियाली अमावस्या में क्या दान करना चाहिए
सावन के महीने में हर लिया अमावस्या मनाई जाती है। महीना देवों के देव महादेव को प्रिय है। ऐसे में चावल ,सफेद वस्त्र ,फुल ,शक्कर और नारियल आदि का दान करें। इससे जातकों को शिव जी की कृपा प्राप्त होगी।
हरियाली अमावस्या पर दूध का दान कर सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ,दूध का दान करने से जीवन में शुभता आती है । क्योंकि महादेव का दूध से भी अभिषेक किया जाता है।
सनातन धर्म में अमावस्या के दिन काले तिल दान करें । मान्यता है की काले तिल का दान करने से जातको को कई तरह के लाभ प्राप्त होते हैं और और कुंडली से बुरे ग्रहों का प्रभाव खत्म होता है।
पूर्वजों की बात करने के लिए अमावस्या तिथि शुभ मानी जाती है। इस दिन अन्न ,वस्त्र और धन का दान करना चाहिए।
अगर आप जीवन में साढ़े साती की समस्या का सामना कर रहे हैं तो हरियाली अमावस्या पर छतरी , चमड़े के जूते ,चप्पल ,साबुत उड़द, बर्तन का दान कर सकते हैं।इससे आर्थिक तंगी दूर होती है घर में खुशियों का आगमन होता है।