राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित लूलू मॉल इन दिनों प्रदेश भर के लोगों के लिए आकर्षण केंद्र बना हुआ है। दोपहिया और चार पहिया वाहनों की लंबी लाइनों के चलते अब लोग लूलू मॉल आने से पहले अपने वाहन के बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने के बारे में सोचने लगे हैं जिससे भी जाम का हिस्सा ना बने। लुलु मॉल के सामने ही स्टॉपेज बनाने की तैयारी हो रही है जिससे यात्रियों को और भी ज्यादासुविधा मिलेगी।
फ्लाईओवर का जाल बिछाया जा रहा है, नए बनाए जा रहे फ्लाई ओवर
लखनऊ में इकाना स्टेडियम में मैच के होने के चलते आज दोपहर 1:00 बजे से शहीद पथ की तरफ आने वाले रास्तों पर रास्तों पर रूट डायवर्जन किया गया। ये रुट डायवर्जन मैच की समाप्ति के बाद तक लागू रहेगा यातायात विभागों लोगों की असुविधा से बचने के बचाने लिए विकल्प मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है। अभी इकाना स्टेडियम से मैच के बाद फिर शहीद पथ जाम नहीं होगा और ना हीं त्योहारों में त्योहारों में प्लासियो, लुलु माल घूमने वालों के कारण एयरपोर्ट व मेदांता जाने वालों को परेशानी उठानी पड़ेगी। क्योंकि शहीद पथ पर लोग निर्माण विभाग 70 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनवाने जा रहे हैं। गोमती नदी के किनारे इकाना स्टेडियम से पहले ग्रीन कॉरिडोर के चौथे फैज में इसे बनाया जाएगा इसके बाद लोग इसे आसानी से आउटर रिंग रोड से जुड़ सकेंगे ।
शहीद पथ पर दो फ्लाई ओवर आगामी दो से तीन साल में बनने जा रहे हैं
कुल मिलाकर शहीद पथ पर दो फ्लाई ओवर आगामी दो से तीन साल में बनने जा रहे हैं। भारी व हल्के वाहन शहर के बाहर आउटर रिंग रोड निकल सकेंगे। लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की प्रबंध निदेशक पलवल कुमार बॉस ने बताया कि लुलु मॉल ब्रह्मानंद ने माल के सामने बस स्टॉपेज बनाने को लेकर मुलाकात की उन्होंने बताया स्टॉपेज स्टोर से बना दिया तो यात्रियों काफी राहत मिलेगी। सिटी बस एमडी ने बताया कि इस पर इस मांग परमोल के सामने बस स्टॉप बनाया जाएगा। स्टॉप इसके लिए लुलु मॉल प्रबंधन ही जगह उपलब्ध कराएगी। उन्होंने बताया कि इस रूट पर चलने वाली सिटी बस में यात्रियों की यात्रियों की संख्या भी मॉल की ओपनिंग होने के बाद से काफी बढ़ी है लोग लुलु मॉल तक जाने में अपने घर तक वापस आने के लिए इलेक्ट्रिक एसी बस का इस्तेमाल कर रहे हैं।
स्टॉपेज बनने से निश्चित तौर पर यात्रियों की संख्या में और ज्यादा बढ़ोतरी होगी
लुलु मॉल के सामने स्टॉपेज बनने से निश्चित तौर पर यात्रियों की संख्या में और ज्यादा बढ़ोतरी होगी। लखनऊकरीब 45 लाख की आबादी वाले शहर की जनसंख्या लगातार बढ़ रही है साथ वाहनों की संख्या भी बढ़ रही है। इस वजह से आए दिन शहर की सड़के जाम में घिरी रहती है जिस वजह से लोगों को आवाजाही में बड़ी संख्याओं का जाम सामना करना पड़ता है इस जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए शहर के अधिकांश चौराहों पर फ्लाईओवर तैयार किए जा रहे हैं। इसकी डिजाइन में प्रस्ताव बनाकर शासन को अप्रूवल के लिए भेज दिया गया। इसके निर्माण में करीब ढाई करोड़ खर्च होंगे। इसके बनने से निलमथा व छावनी का एक बड़ा क्षेत्र भी सीधे शहीद पथ से जुड़ जाएगा। इसी तरह भविष्य में लखनऊ विकास प्राधिकरण एक फ्लाईओवर जी 20 रोड से शालीमार वन वर्ल्ड की ओर बनाएगा। चार लेन का फ्लाईओवर मेदांता अस्पताल के पास से शुरू होगा और दूसरी ओर निलमथा जाने वाली रोड तक जाएगा।