मारुती सुजुकी की ये गाडी रोड़ पर आयी टेस्टिंग करती हुयी ,यहां जाने क्या है इसके नए फीचर्स में खास

Saroj kanwar
2 Min Read

मारुति सुजुकी इस साल अपने मौजूदा मॉडलों के कम से कम दो फेसलिफ्ट संस्करण लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ऐसे में सभी की निगाहें All New Swift Facelift हैचबैक टिकी हुई है। जो जापान में पहली बार लॉन्च हुई थी। भारतीय मार्केट में लांच होने पर ये सब कॉन्पैक्ट Hyundai Aura, Tata Tigor और Honda Amaze को टक्कर देगी। यह 2016 के बाद से सेगमेंट में भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल का पहला बड़ा बदलाव होगा।

डिजायर और डायमेंशन

नई मारुति डिजायर अपने डायमेंशन के मामलों में सामान रहेगी। ये उसी प्लेटफार्म पर आधारित होगी जो आगामी स्विफ्ट फेसलिफ्ट हैचबेक पर आधारित होगी इस सब कॉन्पैक्ट सेडान को स्विफ्ट फेसलिफ्ट के रूप में अनुरूप डिजाइन अपडेट मिलने की उम्मीद है। हालांकि टेस्टिंग म्यूल से कुछ पता नहीं चलता है।नई डिजायर में अन्य बदलाव के साथ एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट यूनिट का एक नया सेट ,अपडेटेड बम्पर और ग्रिल ,नए डिजाइन किए गए एलॉय व्हील मिलने की संभावना है या फिर नहीं। डिजायर के टेस्टिंग म्यूल सिल्हूट में डिजाइन के संदर्भ में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है।

फीचर्स और इंटीरियर

नए डिजाइन की इंटीरियर में भी बदलाव के साथ आने की उम्मीद है जिसमें डुएल टोन थीम ,नई स्विफ्ट से लिया गया नया इंफोटेंमेंट और डिजिटल ड्राइव डिस्प्ले ,360 डिग्री कैमरा ,वायरलेस चार्जिंग और सीट वेंटिलेशन जैसे फीचर्स शामिल है।

इंजन

हुड के तहत मारुति सुजुकी द्वारा धीरे फेसलिफ्ट को नए जेड-सीरीज 1.2 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस करने की उम्मीद है ,जो या तो नियमित फाइव स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स या फॉर स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन यूनिट के साथ आएगा। इंजन 82 bhp की पावर और 108 Nm का पिक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *