आजकल काफी सारे स्मार्ट गेजेट्स मार्केट में मिलने लगे हैं। लेकिन अगर आप किसी नॉन स्मार्ट अप्लायंस को भी अगर स्मार्ट बनना चाहते हैं तो काम काफी आसान है। क्योंकि यह काम स्मार्ट प्लग से आसानी से कर सकते हैं इसके लिए हम आज के बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं। वैसे मार्केट में कई कंपनियों की स्मार्ट प्लग मिलते हैं लेकिन यहां आपको Zebronics ZEB-SP110 स्मार्ट प्लग के बारे में बताने जा रहे हैं। आप इस स्मार्ट प्लग को अमेजॉन से 649 में खरीद सकते हैं।
स्मार्ट प्लग 3 पिन वाले सॉकेट वाले होते हैं
दरअसल यह स्मार्ट प्लग 3 पिन वाले सॉकेट वाले होते हैं जिन्हें आपको रेगुलर सॉकेट में ब्लॉक करना होता है। फिर इन पर किसी भी अप्लायंस को आप कनेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद स्मार्ट प्लग से कनेक्ट अप्लायंस भी स्मार्ट बन जाता है। उदाहरण के तौर पर बात करें तोZebronics ZEB-SP110 को आपको ऐप से कनेक्ट करना होगा। फिर आप इसे वाई-फाई से पेयर करना होगा। इसके बाद आपको इसके बाद कनेक्ट अप्लायंस को कंट्रोल कर सकेंगे।
स्मार्ट प्लग में गूगल असिस्टेंट और अलेक्सा का सपोर्ट दिया गया है
स्मार्ट प्लग में गूगल असिस्टेंट और अलेक्सा का सपोर्ट दिया गया है। ऐसे में यदि आप किसी भी होम अप्लायंस को वॉइस कमांड के जरिए भी कंट्रोल कर सकते हैं यानी डिवाइस को कमांड के जरिए ही आप ऑन ऑफ किया जा सकता है। वही ऐप से कनेक्ट होने के बाद किसी भी अप्लायंस के टाइमर भी सेट कर सकते हैं ।
घर से बाहर होने में भी आसानी से कंट्रोल कर सकते है
खासतौर पर अगर आपको फोन रात पर चार्जिंग लगाकर सोने की आदत है तो स्मार्ट प्लग में इसे चार्जिंग में लगाकर छोड़ सकते हैं। इसी स्मार्ट प्लग के ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर दोनों में ही डाउनलोड किया जा सकता है साथ ही आप कनेक्ट डिवाइस को घर से बाहर होने में भी आसानी से कंट्रोल कर सकते है।