सनातन धर्म में तुलसी को सिर्फ एक पौधा नहीं माना जाता बल्कि इसकी देवी मां के रूप में पूजा की जाती है। यह एक ऐसा पवित्र पौधा है जो अच्छे वातावरण में पनपता है और वही अगर तुलसी का पौधा मुरझा जाए तो यह अशुभ संकेत भी देता है। ऐसे में तुलसी के पौधे में अगर आपको ये चार चीजे दिखने लगे तो समझ जाएंगे आपकी किस्मत पर पड़े ताले खुलने वाले हैं और माता लक्ष्मी आप पर प्रसन्न होने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि माना जाता है कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है।
जाने कौन से हैं यह शुभ संकेत
तुलसी के शुभ संकेत
जब घर में आंगन में लगी तुलसी का पौधा अचानक से हरा भरा होने लगे तो समझ जाएं की तुलसी माता और माता लक्ष्मी आपसे बहुत प्रसन्न और आपके जीवन में खुशहाली आने वाली है। कहते हैं कि तुलसी का पौधा हरा भरा होने से मां लक्ष्मी और विष्णु भगवान की कृपा आप पर होने लगती है।
छोटे से तुलसी के पौधे उगना
कई बार देखा जाता है कि तुलसी क्या पौधे के आसपास अपने आप से ही छोटे-छोटे पौधे उगने लगते हैं। यह भी एक शुभ संकेत है। इसका मतलब होता है कि माँ लक्ष्मी प्र्शन्न होने वाली और धन संबंधी समस्याएं आपके घर से दूर जाने वाली है।
तुलसी के सभी दूर्वा लगना
हिंदू धर्म में दूर्वा को बहुत महत्व है और भगवान गणेश को समर्पित करना बहुत शुभ होता है। ऐसे में अगर तुलसी के पौधे के पास दूर्वा उगने शुभ संकेत देते हैं और इसका अर्थ होता है कि आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली और धन संबंधी समस्याएं दूर होने वाली है।
तुलसी में मंजरी आना
तुलसी में मंजरी आना भी शुभ संकेत देता है कहते हैं कि जब तुलसी में ढेर सारी मंझरिया आने लगती है तो मां लक्ष्मी बहुत खुश होती है और जातको पर कृपा बरसती है। लक्ष्मी की कृपा से धन की वृद्धि के योग बनते हैं और आपके रुके हुए काम अपने आप ही होने लगते हैं।