एयरटेल के ये प्लान हुए फेस्टिव सीजन में लॉन्च ,यहां जाने यूजर्स को मिलना वाला है कितना बड़ा फायदा

Saroj kanwar
2 Min Read

मुकेश अंबानी रिलायंस जिओ ने हाल ही अपने पॉपुलर प्लान्स के साथ ऑफर लाया है। इसमें टेलीकॉम कंपनी की फ्री डाटा ,OTT और कॉलिंग की फ्री सुविधा दे रही है। जिसके बाद जिओ की कॉम्पिटिटर और देश की सबसे एयरटेल ने फेस्टिव ऑफर लॉन्च किये है। . ये ऑफर सिर्फ 6 दिनों के लिए ही उपलब्ध हैं, 6 सितंबर 2024 से 11 सितंबर 2024 तक।

इस ऑफर “#FestiveOffer” नाम दिया गया है इसमें ग्राहकों को तीन खास पैक पर कई फायदे मिलेंगे। इन पैको की कीमत979 रुपये, 1029 रुपये और 3599 रुपये हैं । इन पैको में फोन पर बात करने ,डाटा ओट स्ट्रीमिंग सेवाओं पर कई फायदे मिलेंगे। यहां जानते हैं डिटेल में। ‘

Airtel Rs. 979 Prepaid Plan

एयरटेल के ₹979 वाले प्रीपेड प्लान के लाभों में प्रतिदिन 2GB डाटा ,अनलिमिटेड कॉलिंग और एक्सट्रीम प्रीमियम पर 22 से अधिक OTT एप्स शामिल है।यह प्लान चॉइस 84 दिनों के लिए वैलिड है। इसके अलावा सीमित समय के लिए इस प्लान के साथ 6GB डेटा कूपन भी मिल रहा है जो 28 दिनों के लिए है।

एयरटेल 1029 प्रीपेड प्लान

एयरटेल की प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा ,अनलिमिटेड कॉलिंग और disney+ हॉटस्टार मिलता है। इसमें 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा सिमित समय के लिए इस प्लानिंग के साथ एक्सट्रीम प्रीमियम पर 22 से अधिक ott ईपीएस 10GB डेटा को कुपन भी मिल रहा है जो 28 दिनों के लिए वैध है।

एयरटेल रु. 3599 प्रीपेड प्लान

3599 रुपये के इस प्लान में रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा, सीमित समय के लिए, इस प्लान के साथ एक्सस्ट्रीम प्रीमियम पर 22 से अधिक ओटीटी ऐप्स और 10 जीबी डेटा कूपन भी मिल रहा है, जो 28 दिनों के लिए वैध है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *