Delhi की ये जगहें नाइटआउट के लिए हैं फेमस, सुबह 4 बजे तक एन्जॉय करते हैं लोग

Saroj kanwar
5 Min Read

दिल्ली में पार्टी करने वालों के लिए कई जगह हैं जहां पर रात से सुबह हो जाती है लेकिन पार्टी खत्म नहीं होती। लेकिन दिल्ली की यह 5 जगह ऐसी है जहां पर आप दिन या रात किसी भी समय दोस्तों के मस्ती करने जा सकते हैं। इन जगहों पा आप परिवार या दोस्तों के साथ ,अपनी गर्ल की फ्रेंड के साथ आपसे ऑफिस से सहकर्मियों के साथ या अकेले भी वह पूरी मौज कर सकते हैं ।

अगर आपको भी रंगीन नाइट लाइफ का मजा लेना है तो आपको बता दें की मुंबई के बाद अगर किसी शहर की सबसे अच्छी नाइट लाइफ की बात की जाती है तो दिल्ली से बेहतर विकल्प आपको कहीं नहीं मिलता। जिस तरह से मुंबई में पूरी रात पार्टी चलती है उसी तरह दिल्ली में उसी तरह दिल्ली में भी कई ऐसे पब और क्लब हैं, जहां आप रात 10 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक एन्जॉय कर सकते हैं।

द इलेक्ट्रिक रूम

द इलेक्ट्रिक रूम में दिल्ली के सबसे अच्छे क्लबों में से एक बन गया है। यहां की नाइटलाइफ आपको बिल्कुल गोवा जैसा एहसास दिलाएगी इतना ही नहीं बिजली और संगीत इस जगह के आकर्षण को भी बढ़ा देगा । इस क्लब में आपको कई तरह के कॉकटेल और मॉकटेल भी देखने को मिलेंगे। यहां पूरी रात एंजॉय कर सकेंगे। इस क्लब के खुलने का समय शाम 4:30 से सुबह 4:00 तक है यहां पर दो लोगों का खर्चा 4900 के आसपास होगा।

लिट बार और रिस्टोरेन्ट, जीके-3-

यदि आप ग्रेटर कैलाश 3 में रहते और आप इस रोशनी वाले बारे में रेस्तरां से परिचित होंगे। यहां पर स्मोकिंग बार और ग्रिल का भी आनंद ले सकते हैं। हल्की रोशनी और सामान्य सजावट लोगों का दिल जीत लेगी इतना ही नहीं यहां का कॉन्टिनेंटल और इटालियन खान काफी स्वादिष्ट माना जाता है। यहां का ‘गोट पनीर बॉल्स’, ‘पोर्क बेली बाओ’ का टेस्ट लेना जरा भी ना भूलें। ये रेस्तरां अपने म्यूजिक से ही लोगों का मूड बना देता है। गोट पनीर बॉल्स’ से लेकर ‘पोर्क बेली बाओ’ तक डिश का लुत्फ उठाना ना भूलें। शनिवार की रात को एन्जॉय (enjoy nightlife) करने के लिए ये जगह बेस्ट है। यहा पर आप दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक कभी भी जा सकते हैं। और इसमें दो लोगों का खर्चा सिर्फ 1200 रूपए होगा।

द हॉन्ग कॉन्ग क्लब-

अगर आप विदेशी खाने-पीने का मजा लेना चाहते हैं तो हांगकांग क्लब (The Hong Kong Club) का मजा ले सकते हैं। 5 स्टार माहौल के साथ-साथ आप यहां एक मजेदार पार्टी में भी शामिल हो सकते हैं। अगर आप डांस करना नहीं जानते तो चिंता मत कीजिए, ये जगह आपको डांस करने पर जरूर मजबूर कर देगी। यहां आप हर तरह के खाने का मजा भी ले सकते हैं। इस पता अंदाज दिल्ली, एसेट 1, एरोसिटी, नई दिल्ली हैं। और यहां पर दो लोगों का खर्चा 4500 के करीब आएगा। इसके खुलने का समय शाम 6 बजे – सुबह 4 बजे तक का हैं। और दो लोगों का 4500 रुपए खर्चा आएगा।

प्लेबॉय क्लब न्यू दिल्ली-

यह जगह पार्टी करने के लिए भी एक बेहतरीन जगह है। प्लेबॉय क्लब जगह लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। आमतौर पर आपको क्लब में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलेगी। यहां आप रात 3 बजे तक पार्टी (party) कर सकते हैं। चाहे स्वादिष्ट खाना हो, मजेदार संगीत हो, यह जगह हर किसी के लिए बेस्ट है। यह सूर्या नई दिल्ली, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, नई दिल्ली में स्थित हैं। और इसके खुलने का समय रात 9 बजे से सुबह के 3 बजे तक का हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *