अरुणाचल प्रदेश की ये जगहे है गर्मियों में लिए सबसे खूबसूरत जगहे ,गर्मी में मिलेगा ठंड का अहसास

Saroj kanwar
3 Min Read

अरुणाचल प्रदेश की सूरज की भूमि कहते हैं। बहुत ही खूबसूरत और दर्शनीय स्थल है। अपने देश में सबसे पहले यही सूर्योदय होता है। यही वजह है की इसे उगते सूरज की भूमि कहा जाता है। यहां की सुंदरता और संस्कृति से प्रभावित होकर अपने देश से नहीं बल्कि विदेशों से भी हर साल सैलानी घूमने के लिए आया करते हैं। सर्दियों के दौरान यहां पर तापमान दिन और रात में माइनस डिग्री तक चला जाता है। हालांकि गर्मियों में यहां का नजारा काफी रोमांचक और खूबसूरत होता है। अगर आप भी गर्मियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जानते हैं अरुणाचल प्रदेश में कौन सी जगह पर जाना आपके लिए रोमांचक होगा।

बम ला दर्रा

यह भारत के अरुणाचल प्रदेश और तिब्बत के लोगों का विभाग के बीच हिमालय पर्वत की एक पहाड़ी दर्रा है। यह तवांग शहर से 37 किलोमीटर दूर समुद्र तल से 15200 फीट की ऊंचाई पर बसा हुआ बहुत ही रमणीय स्थल ह। यह स्थल त्रिकोणीय पहाड़ियों के बीच स्थित है। यहीं पर एक बार तिब्बत से आई दलाई लामा ने शरण ली थी। यह बहुत सारी बोध मठ है।

तवांग मठ


भारत का सबसे बड़ा बौद्ध मठ है यह मठ तवांग युद्ध स्मारक के रूप में स्थापित है जो एक 40 फीट की एक संरचना है। तवांग की घाटी में बसे एक छोटे से कस्बे तवांग के पास स्थित है जो बौद्ध यात्रियों के अलावा सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में आकर्षित करती है।

नूरांग फॉल्स

इसे नूर नांग वॉटरफॉल और बोंग बोंग वॉटरफॉल के नाम से भी जाना जाता है। यह हमारे देश की सबसे सुंदर वॉटरफॉल में से एक वॉटरफॉल है यहां पर पानी 100 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिरता है जिसे देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएगी।

सेनगेस्टर झील

यह झील पर्यटकों की पहली पसंद है इसे देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक यहां आया करते हैं। कांच जैसा साफ पानी और आसमान में काले बादल देखने लायक होती है। यहां पर कई सारी फिल्मों की शूटिंग भी हुई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *