वर्तमान समय में MPV सेंगमेंट में कई गाड़ियां मौजूद है। आने वाले समय में भी सेगमेंट में कंपनियां कई नई गाड़ियां पेश करने वाली है। यहां कुछ ऐसे ही mpv वाहनों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन पर मौजूदा समय में काम किया जा रहा है और इन्हें आगामी समय में लॉन्च किया जा सकता है इनके बारे में जान लेते हैं।
निसान एमपीवी
अगले कुछ वर्षों के दौरान ट्राइबर आधारित निसान एमपीवी की भारतीय मार्केट में लॉन्च की जाएगी। इसमें ट्राइबर के सामान्य फीचर्स मिल सकते हैं। इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इसको लेकर कई तरह की खबरें आ रहे हैं जिसमेंइसके फीचर्स की डिटेल भी सामने आई है।
नेक्स्ट जेनरेशन रेनॉल्ट ट्राइबर
रेनॉल्ट ट्राइबर की अगली संस्करण पर इन दोनों काम किया जा रहा है। इस आगामी गाड़ी को कई महत्वपूर्ण बदलाव के साथ पेश किया जाएगा। उम्मीद है कि इस गाड़ी में कंपनी कॉस्मेटिक तौर पर कई बदलाव करेगी। वर्तमान में मौजूद रेनो ट्राइबर में 1.0 लीटर में 1 पॉइंट 0 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाता है। यह इंजन 71 bhp की शक्ति और 96 nm का टॉर्क का पैदा करता है।
Maruti Suzuki Spacia
रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति सुजुकी इन दिनों का mpv गाड़ी पर काम कर रही है। कुछ दिनों पहले ybd कोड नेम के साथ ले जाने की खबरें आई थी। उम्मीद की जा रही है यह कीमत के मामले में अर्टिगा से कम होगी। इसमें 1.2 लीटर Z सीरीज का इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है।
टाटा एमपीवी
टाटा मोटर्स भी MPV सेगमेंट में एक नई एमपीवी गाड़ी लाने की योजना बना रही है संभावना जताई जा रही है कि गाड़ी को Omega आर्टिटेक्चर पर तैयार किया जाएगा। इस बारे में ज्यादा अपडेट नहीं मिली। हालाँकि रिपोर्ट में कई फीचर्स की डिटेल सामने आ रही है।