डार्क सर्कल्स की दिक्कत सिर्फ महिलाओं को ही नहीं बल्कि पुरुषों को भी होती है। आँखों के नीचे कई कारणों से डार्क सर्कल्स पड़ सकते हैं । डार्क सर्कल से पड़ने पर आंखों के आसपास काले धब्बे नजर आने लगते हैं। इन धब्बो पर नजर भी तेजी से आती है। नींद की कमी ,पोषण की कमी ,ड्राइनेस , हाइड्रेशन की कमी ,आंखों को जरूरत से ज्यादा मसलना ,धूप का असर ,जरूरत से ज्यादा स्ट्रेस भी डार्क सर्कल की वजह से बनता है।
अगर आप भी आंखों के नीचे पड़े इन धब्बो से परेशान और डार्क सर्कल्स हटाना चाहते हैं तो यहां दिए कुछ नुस्खे को आजमा कर देख सकते हैं।
ये घरेलू उपाय डार्क सर्कल्स को खत्म कर सकते हैं।
डार्क सर्कल्स के घरेलू उपाय
बादाम का तेल
विटामिन ए से भरपूर बादाम के तेल को डार्क सर्कल्स पर लगाया जा सकता है । इस तेल को डार्क सर्कल पर संभालने के दो-तीन घंटे बाद धोकर हटा ले। इस तेल से आंखों के नीचे हल्की मालिश करने पर यह असर दिखने लगता है।
नारियल तेल
डार्क सर्कल्स हटाने में नारियल तेल का कमाल का असर नजर आता है। नारियल तेल की एक से दो बूंदे ही डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए काफी होती है। उंगलियों से या फिर रुई की मदद से नारियल तेल को डार्क सर्कल्स पर लगाकर रात भर रखे और फिर कम से कम 3 घंटे तक लगे रखने के बाद धोकर हटा ले।
कॉफी आएगी काम
कॉफी पाउडर में नारियल का तेल मिलाकर डार्क सर्कल्स पर लगाया जाए तो डार्क सर्कल्स कम होने में असर दिखता है। एक चम्मच कॉफी पाउडर मेंगिला पेस्ट बनाने जितना नारियल का तेल मिला ले। इसे डार्क सर्कल्स के नीचे 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धोकर हटाए ध्यान रहे की कॉफी को तेजी से मिलकर ना हटाए बल्कि इसको धीरे-धीरे हटाना है।
आलू का रस
आलू के रस में ब्लीचिंग गुण होते हैं जो दाग धब्बों ,झाइयों ,डार्क सर्कल्स को हल्का करते हैं। एक आलू को घिसकर निचोड़े और उसके रस में शहद मिलाकर रुई की मदद से डार्क सर्कल्स लगे 15 से 20 मिनट बाद आंखें धोकर साफ़ रखे।