भारतीय मार्केट में बाजार में तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ती जा रही है। लोग भी पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कारों को भी कम पसंद कर रहे है कि पेट्रोल और डीजल की कीमत आसान हो रही है ऐसे में लोगों के पास ऑप्शन है कि वह इलेक्ट्रिक कार खरीद कर अपनी जेब पर पड़ने वाले बोझ को कम करें लेकिन इलेक्ट्रिक कार खरीदने के बाद लोगों के मन में कई तरह के सवाल रहते हैं।
सबसे पहले सवालों के मन में उसकी बैटरी और रेंज को लेकर रहता है। क्योंकि कम बजट वाले इलेक्ट्रिक कार में कम पावर की बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है जिसकी वजह से उनका रेंज काफी कम हो जाता है। हालांकि मार्केट में कुछ ऐसी लग्जरी कारों को भी लॉन्च किया गया है जो हैवी रेंज कवर करती है। लेकिन उनकी कीमत अधिक होने की वजह से हर कोई उन्हें खरीद नहीं पा रहा है। ऐसे में अगर आप अपने लिए बेहतर रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए से ऑप्शन लेकर है जो आपकी बजट में फिर जाएगा और इसका माइलेज भी शानदार है।
Kia EV6 Electric Car
किआ इंडिया ने हाल ही के दिनों में अपनी EV 6 की प्री बुकिंग शुरू कर दी। इस कार की कीमत त 60.95 लाख रुपए शुरू होगा। टॉप मॉडल 65.95 शोरूम तक है । इसे 77.4 kWh एच बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया और इस कर को सिंगल चार्ज में 708 किलोमीटर तक चला सकते हैं। वहीं 50 किलो वाट डीसी फास्ट चार्जर के माध्यम से 1 घंटे 13 मिनट में इधर से 80% तक चार्ज कर सकते हैं।
Hyundai Ioniq 5 Electric Car
Hyundai Ioniq 5 का एक आकर्षक लुक वाली 5 सीटर वाली कारों में से है जो ओप्टिक व्हाइट, टाइटन ग्रे (नया), ग्रेविटी गोल्ड मैट और मिडनाइट ब्लैक पर्ल कलर ऑप्शन में मिल जाती है वहीं इसमें हैवी रेंज के लि72.6 kWh का बैट्री पैक से जोड़ा है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 631 किलोमीटर की रेंज का कवर करती है रही बात इस कर की कीमत की तो 44.95 लाख शोरूम तक है।
BYD Seal Electric Car
अगला नाम बीवाईडी सील का है जिसकी कीमत आज के समय में ४१लख रुपए से लेकर टॉप मॉडल 45 लाख रुपए की कीमत में खरीदा जा सकता है। इस कार को बेहतर रेंज कवर करने के लिए दो बैटरी पैक ऑप्शन 61.4kwh बैटरी बैक सिंगल मदर सेटअप के साथ आता है जो 510 किलोमीटर का माइलेज और दूसरा 82.5 kwh बैटरी पैक सिंगल मोटर के साथ 510 किलोमीटर का रेंज कवर करता है। इसमें लगी बैटरी को चार्ज करने के लिए 150 किलो वाट तक की डीसी फास्ट चार्जिंग भी दी।