लगातार बैटरी पेट्रोल डीजल की मांग और प्रदूषण के चलते भारत में इलेक्ट्रिक कार की मांग बढ़ी है इसी के चलते इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अगले 18 महीने में कई नए मॉडल आएंगे। हम आपके लिए मारुति सुजुकी , हुंडई, महिंद्रा और किआ जैसी कार निर्माता के अपकमिंग प्रोडक्ट्स लेकर आये है ।
है
महिंद्रा xuv300
साल के अंत तक महिंद्रा द्वारा xuv300 लॉन्च किए जाने की उम्मीद और इसे टाटापंच EV से मुकाबला करने के लिए xuv 400 से नीचे रखा गया। इसमें बैट्री पैक सहित xuv 400 के साथ कई समानताये होगी। उम्मीद है कि यह सिंगल चार्ज पर लगभग 350 से 400 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी।
मारुति सुजुकी EVX
मारुति सुजुकी ईवीएस को 2025 की शुरुआती या मिड में पेश किया जाएगा। कॉन्सेप्ट की तरह ही इसमें 60 KWH बैट्री पैक लगाए जा सकता है जो 550 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज दे सकता है। साल 2025 की दूसरी 6 छमाही में इसका टोटल सिबलिंग मॉडल भी लॉन्च किया जाएगा और दोनों ही टोयोटा की 27 PL प्लेटफार्म के डेरिवेटिव पर आधारित होंगे।
महिंद्रा xuv .e8
महिंद्रा xuv8 को संभावित रूप से दिसंबर 2024 में लॉन्च किया जा सकते हैं हमारा अनुमान है की xuv e8 अगले साल यानी की 2025 की पहली 6 माहि में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी xuv 700 ICE पर आधारित यह इलेक्ट्रिक suv डिजाइन के मामले में लगभग कॉन्सेप्ट के बराबर होगी। इसके इंटीरियर में 12.3 इंच टच स्क्रीन ,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ लेवल तो adas भी दिया जाएगा।